समय की मांग है सामूहिक विवाह सम्मेलन : कमलेश खटीक

भितरवार। समय की मांग है सामूहिक सर्व जातीय विवाह सम्मेलन क्योंकि सामूहिक विवाह सम्मेलन से एक और फिजूलखर्ची तो रुकती ही है साथ ही किसी गरीब का काम कम खर्चे में हो जाता है। क्योंकि ज्यादातर हिंदुस्तान की आबादी ग्रामीण क्षेत्र में बसती है, जहां लोगों पर पर्याप्त रोजगार के साधन नहीं है ऐसी स्थिति में लोग अपनी बेटा बेटी के विवाह को लेकर और विवाह में दिए जाने वाले दहेज को लेकर काफी परेशान हैं। लेकिन उन गरीब मां-बाप के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सामने आई जिन्होंने कम खर्चे पर गरीब मां बाप के बेटा बेटी की शादी धूमधाम से पूरे रीति-रिवाजों के साथ कराना शुरू किया। आज यह सामाजिक संस्थाएं छोटे और बड़े स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन कर गरीबों के सपनों को साकार कर रहे हैं। यह बात होलिका दूज के लग्न में क्षेत्र के प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर पर श्री भवानीया समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भितरवार नगर परिषद के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश खटीक ने कहीं। इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष कुबेर सिंह कुशवाह द्वारा 2 जोड़ों का विवाह पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। जहां मुख्य अतिथि एवं आयोजन समिति अध्यक्ष द्वारा वर वधू को आशीर्वाद देते हुए विवाह सामग्री के साथ उपहार एवं विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी दौरान धूमेश्वर धाम पर देवेंद्र सिंह जाट सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा भी 2 जोड़ों का विवाह धूमेश्वर धाम महंत अनिरुद्ध बन महाराज के सानिध्य में संपन्न कराया गया जहां उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए अपने आशीष वचन में कहा कि विवाह एक धार्मिक और परिवारिक संस्कार है जिसमें अलग अलग दो परिवारों का एक दूसरे से मिलना और एक साथ जीवन यापन करना और एक दूसरे को दिए गए सात वचनों का पालन करना यही विवाह संस्कार है। इसीलिए इस संस्कार को सात जन्मो तक बनाए रखना। यहां भी आयोजन समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जाट , उपाध्यक्ष केदार सिंह माझी, सचिव कमलेश माझी द्वारा वर वधु को घर गृहस्थी का सामान एवं विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया गया।


 

हिंदू रीति रिवाज के अनुसार लिए सात फेरे


इसी प्रकार होलिका दूज के अवसर पर नगर भितरवार के वार्ड क्रमांक 3 स्थित हरी गिरी आश्रम में देवराज शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करते हुए पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ एक जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित समिति अध्यक्ष मातादीन छावई, सचिव मनीष विसौरिया, नरेंद्र सिंह जाटव, चंद्रभान सिंह आदि समिति सदस्यों ने वर वधु को प्रमाणपत्र भेंट का आशीर्वाद प्रदान किया। वही नगर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित अंबेडकर भवन में तिलक राज सर्व जातीय शिक्षा कल्याण समिति द्वारा सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करते हुए 3 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान विवाह सम्मेलन समिति के आयोजक चेतराम वैद्य ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हर मां-बाप का कर्तव्य होना चाहिए अपनी बेटी को पढ़ाएं और बढ़ाएं क्योंकि बेटी ही एक ऐसा घर का उजाला है जो एक नहीं दो घरों को रोशन करती है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष हरेंद्र सिंह निगम, दिनेश प्रजापति सहित आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने वर वधु को विवाह सामग्री एवं घर गृहस्ती का सामान सहित विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया।