सैंपल लेने में हुई चूक तो मरीज ने बुला ली हेल्थ टीम, सीएमएचओ ने दिया नोटिस

ग्वालियर । ब्लड सैंपल लेने में रियल डायग्नोस्टिक सेंटर एसआरएल रैनवेक्सी लैब के स्टाफ ने चूक कर दी। जिस पर ब्लड सैंपल देने पहुंचे धीरज पाराशर ने इसकी शिकायत सीएमएचओ को कर दी। सीएमएचओ को शिकायत मिलते ही हेल्थ टीम जांच करने पहुंची। तब धीरज पाराशर ने बताया कि ब्लड सैंपल लेते समय निडिल का कैप नीचे गिर गया। सैंपल लेने वाले स्टाफ को जब कैप नहीं मिला तो वह डस्टबिन से कैप उठाकर निडिल (सिरिंज) पर लगाने लगा। जिससे लिया गया सैंपल वाला ब्लड इन्फेक्टेड हो सकता है। जब स्टाफ से बात की तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। इसकी सूचना सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा को मिली तो वह भी लैब पर जा पहुंचे। जिसके बाद लैब की जांच शुरू की तो पता चला कि बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन भी ठीक से नहीं हो रहा है। साथ ही लैब में काफी गंदगी मिली जिसके बीच स्टाफ काम कर रहा था। इतना ही नहीं जो स्टाफ काम कर रहा था उसका रजिस्टर में नाम तक नहीं था। स्टाफ बदलने की सूचना भी सीएमएचओ कार्यालय को नहीं दी गई। डॉक्टर भी तब लैब पर पहुंचे जब टीम जांच कर चुकी थी। इस पर सीएमएचओ ने एक माह में व्यवस्थाएं सुधारने का नोटिस दे दिया।