रतलाम / पड़ोसी सहेलियों द्वारा उधार लिए रुपए नहीं लौटाने से परेशान महिला ने अपने घर में जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने भर्ती कराया। दीनदयाल नगर पुलिस जांच कर रही है। धीरजशाह नगर की 40 वर्षीय लक्ष्मी पति नरेंद्र नागोरा को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। लक्ष्मी ने बताया वह स्व सहायता समूह संचालित करती है। जरूरत पड़ने पर पड़ोसी पूनम पति भंवर सिसौदिया को 1 लाख 40 हजार रुपए, गौरी को 35 हजार रुपए, प्राची पति दिनेश जैन, पूनम पति आनंदीलाल जैन, निशा पति सजन को 20-20 हजार रुपए बंधन बैंक से उधार दिलाए थे। महिलाओं ने किस्त नहीं चुकाई तो बंधन बैंक से लोन लेकर ब्याज भरा और 5600 रुपए प्रति सप्ताह ब्याज चुकाना पड़ रहा है। महिला के पति नरेंद्र नागोरा ने बताया कि महिलाओं ने उधारी की किस्त नहीं चुकाई तो लक्ष्मी ने उनसे रुपए मांगे। महिलाओं ने ब्याजखोरी का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में शिकायत कर दी। पुलिसकर्मी पूछताछ को आए तो उन्हें सही घटना की जानकारी दी। पीड़िता के पति का कहना है कि पत्नी ने समूह की महिलाओं की किस्त चुकाने के लिए किससे कितने रुपए उधार लिए उन्हें पता नहीं है। ब्याज चुकाने में गहने, मोबाइल, गैस की टंकी गिरवी रखना पड़ी। पत्नी चांदनीचौक के व्यवसायी के यहां काम पर जाती है। 15 वर्षीय बेटे को भी मजदूरी करना पड़ रही है। होली के दिन घर में आटा नहीं था इसलिए लक्ष्मी ने जहर खा लिया। थाना प्रभारी वी डी जोशी ने बताया 2 महीने पहले जनसुनवाई में मिली सूदखोरी की शिकायत की जांच हुई थी। रुपयों के आपसी लेनदेन का विवाद था जिसे आपसी सहमति से सुलझाने की समझाइश दी थी। लक्ष्मी नागौरा ने उसकी परेशानी की जानकारी नहीं दी थी।
सहेलियों द्वारा उधार लिए रुपए नहीं लौटाने से परेशान महिला ने खाया जहर