सहकारी बैंक में बीबीपीएस और आईएमपीएस की सुविधा शुरू

ग्वालियर। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर के 40 साल पूरे हो चुके हैं। बैंक द्वारा चार एटीएम के साथ एक शाखा में ई-लॉवी भी स्थापित की गई है। इसके साथ बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को फ्री एसएमएस अलर्ट, चैक बुक, इंटरनेट एकाउंट, आरटीजीएस व एनईएफटी की सुविधा प्रदान की जा रही है। शनिवार को बीबीपीएस और आईएमपीएस सुविधा का शुभारंभ करते हुए नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद सूरी ने कहा कि आईएमपीएस की सुविधा द्वारा एक से दो लाख रुपए की राशि एक मिनट से भी कम समय में नागरिक बैंक के खाते से अन्य बैंक के खाते में भेजी व मंगाई जा सकती है। इस सुविधा के लिए एक लाख पर 10 रुपए और दो लाख पर 15 रुपए का शुल्क लगेगा। सूरी ने बताया कि बीबीपीएस की सुविधा द्वारा लोग अपने बिलों जैसे बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन व मोबाइल आदि के भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से मोबाइल बैकिंग की अनुमति भी प्राप्त हो चुकी है। जिसके द्वारा बैंक खाताधारकों को यूपीआई, क्यूआर कोड, आईएमपीएस, बीबीपीएस आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी। मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा एक माह में प्रारंभ हो जाएगी। इस मौके पर महाप्रबंधक दीपक कुमार हिरानी, उपाध्यक्ष कल्पना शर्मा एवं परमानंद माहौर संचालक मंडल में पीडी गुप्ता, रमाकांत गौतम, सुनील जैन, प्रीतम बघेल एवं श्यामाशरण पुरोहित उपस्थित थे।