सभी तालाबों का पानी ट्रीटमेंट के बाद पीने लायक

इंदौर / प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि शहर के चारों प्रमुख तालाबों का पानी ट्रीटमेंट (उपचार) के बाद पीने लायक है। सभी तालाबों के पानी को बी ग्रेड मिला है। ए ग्रेड का पानी होने पर उसे बगैर उपचार के बाद पीया जा सकता है। हालांकि पीपल्यापाला तालाब के पानी में टोटल कोलिफॉर्म (गंदगी) की मात्रा थोड़ी अधिक मिली है।


बोर्ड के मुख्य प्रयोगशाला अधिकारी डॉ. दिलीप वागेला ने बताया कि बोर्ड द्वारा शहर के चारों तालाबों बिलावली, यशवंत सागर, पीपल्यापाला और सिरपुर तालाब की हर माह मॉनिटरिंग की जाती है। इसकी सालाना रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाती है। 2019 की रिपोर्ट में सभी तालाबों का पानी बी ग्रेड का निकला है। आंकड़ों की बात की जाए तो यशवंत सागर का पानी सभी तालाबों से बेहतर है। पीपल्यापाला तालाब के पानी में टोटल कोलिफॉर्म की मात्रा सौ से अधिक निकली है, लेकिन फिर भी पानी की गुणवत्ता ठीक है। यहां कुछ रहवासी बस्तियां हैं जहां से कुछ गंदा पानी तालाब में मिल जाता है।


 

कुछ साल पहले यशवंत सागर का पानी था ए ग्रेड


सभी तालाबों में से यशवंत सागर में ही सबसे अधिक पानी संग्रहित है। पहले इस तालाब का पानी ए ग्रेड ही था, लेकिन कुछ सालों से पीथमपुर से आने वाला गंदा पानी इसमें मिल रहा है। इस कारण इसका पानी अब बी ग्रेड हो गया है।


यह है ए और बी ग्रेड पानी


वागेला के मुताबिक ए ग्रेड पानी में की जांच में टोटल कोलिफॉर्म की मात्रा प्रति 100 मिलीलीटर पानी में 50 या इससे कम होती है। इसके अलावा घुलित ऑक्सीजन छह मिलीग्राम से अधिक होती है, जबकि बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) 2 एमजी या उससे कम होती है। इस पानी का सीधे उपयोग किया जा सकता है। बी ग्रेड पानी में टोटल कोलिफॉर्म की मात्रा प्रति 100 मिलीलीटर पानी में 500 से कम होनी चाहिए। इसके अलावा घुलित ऑक्सीजन 4 मिलीग्राम से अधिक होती है। जबकि बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड 3 एमजी या उससे कम होती है। इस पानी का ट्रीटमेंट के बाद उपयोग किया जा सकता है।


 

यह है रिपोर्ट में


पैरामीटर यशंवत सागर बिलावली सिरपुर पीपल्यापाला


पीएच 8.05 8.18 8.01 8.14


घुलित ऑक्सीजन 6. 88 7.04 6.96 6.93


बीओडी 1.57 1.50 1.49 2.08


सीओडी 17.94 19.26 19.33 23.71


टोटल कोलिफार्म 66 82 92 132


(आंकड़े प्रदूषण विभाग द्वारा मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक)