सात दिवसीय भागवत कथा के लिए धूमधाम से निकली यात्रा

भांडेर। भांडेर अनुभाग के पैता हनुमान मंदिर पर भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को किया। इसके लिए धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कथा का वाचन पं मनोज चतुर्वेदी बालव्यास शास्त्री झांसी द्वारा किया जाएगा। कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कलश यात्रा पैता गांव से कुछ दूरी राजगढ़ नहर से प्रारंभ होकर विभिन्ना मागोर् से होती हुई हनुमान मंदिर प्रांगण पर संपन्ना हुई। कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे की धुनों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं भव्य कलश लेकर चल रही थी। भागवत कथा पारीक्षत हेमलता राघबेन्द सिंह दांगी ने बताया कि आयोजित होने वाली भागवत कथा के दौरान हनुमान मंदिर प्रांगण में भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की विविध लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया जाएगा। कथा के संयोजक गांव एवं क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमियों ,श्रद्धालुओं से भागवत कथा का अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण का निवेदन किया है।