कोरबा। नवागांव जामपारा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते नौ जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों से नकदी समेत 52 पत्ती ताश पुलिस ने जब्त किया है। कटघोरा पुलिस को नवागांव जामपारा में सार्वजनिक स्थान पर फड़ सजाकर जुआ खेले जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए जुआ खेल रहे नवागांव निवासी सुनील कुमार पिता जीतराम, भोलू सिंह कंवर पिता जनकराम कंवर, मुकेश रजक पिता मदन यादव, शिवसेवक पुरी पिता उदित नारायण, टिबरू तिर्की पिता सूरज तिर्की, हरनारायण पुरी पिता कांशी पुरी, अनुराग गोभिल पिता रामकुमार गोभिल, विक्रम कंवर पिता संतराम कंवर व राजेश कुमार रजक पिता धरम पाल रजक को पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों से 6600 रुपये नकदी समेत 52 पत्ती ताश जब्त किय गया है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते नौ पकड़े गए