सागर में टैंक उड़ाने वाले 3 बम मिले, सेना को सौंपे

सागर / बम्हाेरी से ढाना राेड पर बुधवार सुबह तीन शक्तिशाली बम मिलने से सनसनी फैल गई। हाई एक्सप्लाेसिव एंटी टैंक ये बम युद्धक टैंक काे उड़ाने के लिए उपयाेग किए जाते हैं। सेना ने ये तीनाें बम अपनी सुरक्षा में रख लिए हैं। बम फायरिंग के आसपास से लाकर यहां फेंके जाने का शक है। दरअसल, मकराेनिया की एक कबाड़ दुकान से इसी तरह का बम से धातु निकालते समय हुए विस्फाेट में एक मजदूर के चीथड़े उड़ गए थे। दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हुए थे।  बम्हाेरी-ढाना राेड पर एक पुलिया का निर्माण चल रहा है। इसी दाैरान पुलिया के पास दाे बम दिखे। सिविल लाइंस पुलिस काे सूचना दी गई। पुलिस माैके पर पहुंची। अासपास तलाश किया ताे एक अाैर बम पास में ही एक खदान में मिला। इसके बाद बम डिस्पाेजल दस्ता व सेना काे इसकी खबर दी गई। बीडीएस की टीम माैके पर पहुंची। इस दाैरान सेना के भी अधिकारी अा गए। तीनाें बम सेना ने अपने पास रख लिए हैं। इन्हें बाद में नष्ट कराया जाएगा।