पुलिस परिवार की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कोरबा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फेडरेशन ऑफ गायनी एंड अब्सट्रेटिक्स सोसाइटी के तत्वावधान में महिलाओं को सशक्त एवं सुरक्षित रखने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंसर के मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई है। खासकर महिलाओं में स्तन एवं बच्चेदानी का कैंसर आम हो गया है। समय रहते पता चल जाने पर इसका इलाज संभव है। इसे देखते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर के प्रारंभ में पुलिस विभाग की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कैंपेन पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया गया। जिला प्रभारी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन थी। उन्होंने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ को नौ जोन में बांटा गया है। परीक्षण की सारी सामग्री रायपुर से भेजी गई थी। जिला चिकित्सालय में सुबह नौ बजे से कैंप की शुरुआत की गई। शिविर में स्तन की जांच, गर्भाशय की ग्रीवा के कैंसर के परीक्षण हेतु एसिड टेस्ट एवं पैप स्मीयर टेस्ट किए गए। कुल 124 रजिस्ट्रेशन हुए और 104 की स्क्रीनिंग की गई। डॉ. गुलशन ने बताया कि सभी स्लाइड रायपुर भेजी जाएगी। पॉजीटिव केस को इलाज के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डीएसपी करियारे, आरआइ संजय साहू की सक्रिय श्राागीदारी रही। कोरबा की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन, डॉ. बोडे, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. ममता कुजुर, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. मंजुला साहू, डॉ. ज्योति साहू, डॉ. मोनिका, डॉ. सिलेश्वरी, डॉ. रश्मि आदि ने महिलाओं का परीक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में स्टाफ नर्स परिमिता, नागेश्वरी, अर्चना, वीणा मिस्त्री एवं मैनेजर एस मित्रा का सहयोग रहा।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना