पुलिस परिवार की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कोरबा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फेडरेशन ऑफ गायनी एंड अब्सट्रेटिक्स सोसाइटी के तत्वावधान में महिलाओं को सशक्त एवं सुरक्षित रखने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंसर के मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई है। खासकर महिलाओं में स्तन एवं बच्चेदानी का कैंसर आम हो गया है। समय रहते पता चल जाने पर इसका इलाज संभव है। इसे देखते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर के प्रारंभ में पुलिस विभाग की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कैंपेन पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया गया। जिला प्रभारी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन थी। उन्होंने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ को नौ जोन में बांटा गया है। परीक्षण की सारी सामग्री रायपुर से भेजी गई थी। जिला चिकित्सालय में सुबह नौ बजे से कैंप की शुरुआत की गई। शिविर में स्तन की जांच, गर्भाशय की ग्रीवा के कैंसर के परीक्षण हेतु एसिड टेस्ट एवं पैप स्मीयर टेस्ट किए गए। कुल 124 रजिस्ट्रेशन हुए और 104 की स्क्रीनिंग की गई। डॉ. गुलशन ने बताया कि सभी स्लाइड रायपुर भेजी जाएगी। पॉजीटिव केस को इलाज के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डीएसपी करियारे, आरआइ संजय साहू की सक्रिय श्राागीदारी रही। कोरबा की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन, डॉ. बोडे, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. ममता कुजुर, डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, डॉ. मंजुला साहू, डॉ. ज्योति साहू, डॉ. मोनिका, डॉ. सिलेश्वरी, डॉ. रश्मि आदि ने महिलाओं का परीक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में स्टाफ नर्स परिमिता, नागेश्वरी, अर्चना, वीणा मिस्त्री एवं मैनेजर एस मित्रा का सहयोग रहा।