प्रथम विजेता को टाटा टियागो कार की डिलीवरी

कोरबा। कोरबा बिजनेस क्लब के नाम से शहर के व्यवसायियों की ओर से पिछले वर्ष दीपावली पूर्व ग्राहकों के खरीदी पर शुरू किए गए गिफ्ट वर्षा स्कीम का मेगा ड्रा हुआ। इस स्कीम में प्रथम विजेता को टाटा टियागो कार का ऑफर था। मेगा ड्रा के दौरान टाटा टियागो कार के भाग्यशाली विजेता अजय अग्रवाल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद ने औपचारिक रूप से उन्हें कार की चाबी सौंपी थी। शुक्रवार को गिफ्ट वर्षा ग्रुप के सभी सदस्यों की उपस्थिति में प्रथम विजेता अजय अग्रवाल को टाटा टियागो कार की डिलीवरी दी गई। इस ग्रुप में कोरबा बिजनेस क्लब के प्रतिष्ठित व्यावसायिक संस्थानों में शिव पर्दा वाला, अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स, अशोका बैटरी, अंजना फर्नीचर, चश्मा घर, बाटा, दादूराम हार्डवेयर, फैशन एंड फैशन, बाल्को गायत्री मेडिको, होटल हेरिटेज इन, इंदौर सेव भंडार, ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स, ममता स्टील, नवीन टाइल्स, पोस्टर पाइंट, साहेब गारमेंट्स, सुरेंद्र साड़ी, सत्यम कंप्यूटर, तुलसी टीवीएस, वेयर शॉपी एवं शुभम ऑटोमोबाइल्स के संचालक सहित विजेता दंपती गोयल एवं अन्य उपस्थित थे।


 

35 सौ के चश्मे से चमका भाग्य


कोरबा बिजनेस क्लब के गिफ्ट वर्षा स्कीम में जिस ग्राहक को प्रथम पुरस्कार स्वरूप टाटा टियागो कार ड्रा के दौरान प्राप्त हुई है, उन्होंने टीपी नगर पावर हाउस रोड में संचालित चश्मा घर से 3500 रुपये मूल्य का चश्मा खरीदा था। उन्हें स्कीम के तहत कूपन प्राप्त हुआ था। इसी चश्मे ने प्रथम विजेता अजय अग्रवाल को टाटा टियागो कार का मालिक बना दिया है।


 

कार्ड से खरीदी पर स्कीम का लाभ


कोरबा बिजनेस क्लब की यह गिफ्ट वर्षा स्कीम अनवरत जारी है। इस क्लब में जितने भी व्यावसायिक संस्थान शामिल हैं। इनमें से किसी भी संस्थान से खरीदी करने के दौरान ग्राहकों को कूपन प्रदान किया जा रहा है, जिसका समय-समय पर ड्रा निकाला जाता है। इसके अलावा इस ग्रुप ने ग्राहक सदस्य की स्कीम बी शुरू की है, जिसके तहत सदस्य ग्राहकों को कार्ड मुहैया कराया जाएगा। इस कार्ड के जरिए भी खरीदी करने पर ग्राहक स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकेगा।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image