इंदौर। नर्मदा के प्रथम एवं द्वितीय चरण की पाइप लाइन में नर्मदा कंट्रोल रूम के पास 900 सीसी का फ्लोमीटर लगाने के लिए शटडाउन लिया गया। इससे शनिवार को माली मोहल्ला, बालदा कॉलोनी, सैफी नगर, माणिक बाग, गुलजार कॉलोनी, कुम्हार खाड़ी क्षेत्र में जलप्रदाय प्रभावित हुआ। रविवार को छत्री बाग, राज मोहल्ला, भक्त प्रहलाद नगर, महाराणा प्रताप नगर, नरवल, अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स, सुभाष चौक, सदर बाजार, मल्हार आश्रम, गांधी हॉल, लोकमान्य नगर, द्रविड़ नगर, स्कीम नं. 103, अन्नापूर्णा क्षेत्र की पानी की टंकियों और उससे जुड़े इलाकों में जलप्रदाय प्रभावित होगा।
फ्लो मीटर लगाने से कई इलाकों में जलप्रदाय प्रभावित, आज बड़े हिस्से में रहेगा असर