पीछे से आ रहे एमपीईबी के ट्रक ने बाइक को रौंदा, जीजा-साले की मौत, एक गंभीर

धार / इंदाैर-अहमदाबाद फाेरलेन पर बाइक सवाराें काे एमपीईबी के ट्रक ने पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी। एक की माैके पर ही माैत हाे गई, दूसरे ने जिला अस्पताल में दम ताेड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। तीनाें बाइकसवार पीथमपुर से राजगढ़ में भगाेरिया में शामिल हाेने जा रहे थे। मृतक आपस में जीजा-साले लगते हैं, घायल युवक भी मृतक का चचेरा भाई है। बाइक से पीछे आ रहे अन्य दाेस्ताें ने घटना की सूचना डायल 100 काे दी।


दाे बाइक से सुबह दस बजे निकले थे छह लाेग


मृतक किल्लू के दाेस्त मानसिंह उर्फ मानू ने बताया कि पीथमपुर से सुबह दस बजे दाे बाइक से छह लाेग निकले थे। रविवार काे राजगढ़ में भगाेरिया था। सभी भगाेरिया देखने के लिए जा रहे थे। किल्लू बाइक चला रहा था। उसकी बाइक हमसे कुछ आगे चल रही थी। हादसा हाेने के चंद मिनट बाद ही हम भी माैके पर पहुंचे। वहीं से डायल 100 काे फाेन लगाया।


हादसे के बाद सदमे में घायल, ट्रक और हार्वेस्टर जब्त
किल्लू पिता कुमसिंग (30) निवासी भामसी, गुड्डू पिता बहादूरसिंह (30) निवासी सुनारखेड़ी और राजेश पिता रामू (12) निवासी राजगढ़ तीनाें एक बाइक पर सवार हाेकर निकले थे। बाेधवाड़ा के पास फाेरलेन पर आगे चल रहे हार्वेस्टर काे ओवरटेक करने में हार्वेस्टर से टकराकर गिर गए। इसी दाैरान पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक (एमकेएफ 8604) ने उनकी बाइक काे चपेट में लिया। राजेश की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि किल्लू काे सिर में गंभीर चाेट आई। किल्लू और गुड्डू काे डायल 100 से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दाैरान किल्लू ने भी दम ताेड़ दिया। घटना के बाद माैके पर भीड़ लगने से ट्रैफिक थाेड़ी देर के लिए डायर्वट किया गया। दूसरी लेन से वाहनाें काे गुजारा। तिरला पुलिस ने हार्वेस्टर और ट्रक काे तिरला थाने पर खड़ा करवाया है। जिला अस्पताल के डाॅक्टर गिरीराज भूर्रा ने बताया कि किल्लू का तत्काल इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।


हार्वेस्टर में फंस गई बाइक सवार की काॅलर


प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार बाइक सवार हार्वेस्टर काे ओवरटेक कर रहे थे। हार्वेस्टर के अगले हिस्से से टकरा गए। जैसे ही उनकी बाइक गिरी, किल्लू के शर्ट की काॅलर हार्वेस्टर के अगले हिस्से में फंस गई। शर्ट फटने से काॅलर उसी में अटकी रही। बाइकसवार संभलते इसके पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में लिया।


मिस्त्री का काम करने के लिए पीथमपुर आ गए थे


मानसिंह ने बताया वे कई साल पहले दत्तीगांव के पास भामसी गांव से पीथमपुर आ गए थे। यहां मिस्त्री का काम करते थे। किल्लू के दाे लड़के हैं, एक दाे साल और एक आठ महीने का है। गाड़ी किल्लू चला रहा था, राजेश बीच में बैठा था। किल्लू परिवार के साथ ही पीथमपुर में ही रहता था। किल्लू राजेश का जीजा था। जिला अस्पताल मेें गुड्डू का इलाज किया गया। हादसे के सदमे में गुड्डू कुछ बाेल नहीं पा रहा था।


बाइकसवाराें काे टक्कर मारने वाला ट्रक एमपीईबी का है। उसमें ट्रांसफार्मर लदा हुआ था। हार्वेस्टर और ट्रक काे जब्त कर लिया गया है। मामले में जांच कर रहे हैं।


एसएस नागर, टीआई, तिरला