ओटीए में 60 मिनट में 144 ट्रेनीज ने अपनी काबिलियत दिखाई मंच पर

ग्वालियर । रेलवे स्टेशन स्थित महिला एनसीसी ओटीए में शनिवार को नजारा कुछ बदला हुआ था। यहां देश के अलग-अलग राज्यों से आईं महिला ट्रेनीज द्वारा कल्चरल प्रोग्राम 'स्वरोत्सव' रखा गया। इसमें परिसर में तीन माह के ट्रेनिंग ले रही 144 ट्रेनीज ने भाग लेकर केरल का तीरूवाथिरा, गुजरात का गरबा, राजस्थान का घूमर, उत्तराखंड का कुमाऊंनी, ओडिशा का साम्भलपुरी, कर्नाटका का कम्साली, पंजाब का गिद्दा एवं भांगड़ा तथा नेपाली नृत्य प्रस्तुत कर सभी की तालियां बटोरी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ओटीए के कमांडेंट ब्रिगेडियर तपनलाल साह उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि भारत में विभिन्न संस्कृति होते हुए भी हमारी प्राचीन सभ्यता हम सभी को एकता के सूत्र में बांधे हुए है। राष्ट्रीय कैडेट कोर विश्व की एक प्रधान वर्दीधारी युवा संगठन है जो अपने आदर्श एकता एवं अनुशासन द्वारा देश की विविधताओं को एकता की ओर अग्रसर करता है। एनसीसी संगठन को अनुशासन उनके प्रशिक्षण द्वारा तथा एकता सांस्कृतिक एकीकरण द्वारा प्राप्त होती है।


 

सांस्कृतिक कार्यक्रम की आगाज गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद केरल का तीरूवाथिरा नृत्य किया गया जिसमें केरल के झलक दिखाई दी। इसके बाद गुजरात का गरबा बाग्यो री डोल बाजे... पर मनमोहक नृत्य कर सभी को गुजरात की संस्कृति के दर्शन कराए। इसके बाद महिला सशक्तिकरण का संदेश देती हुई नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसमें आज के समय में बेटियों को लगाई जाने वाली बंदिश को स्पष्ट किया गया। इसके बाद राजस्थानी घूमर कालिया कूद पड़ो मेला में... पर नृत्य कर मंच पर राजस्थान की झांकी दिखाई।