नुकीले हथियार से हत्या कर फेंका गया था इनटेक वेल में शव

कोरबा । डेढ़ माह पहले कुसमुंडा के 30 फीट गहरे इनटेक वेल (कुआं) में शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नुकीले हथियार से गोदकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। कुसमुंडा के आइबीपी के पास 80 के दशक में बंद हो चुके इनटेक वेल में 19 जनवरी को एक लाश देखी गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कुएं से शव को बाहर निकाला। इस दौरान शव के सीने में तार बंधा हुआ था, जिससे पुलिस को संदेह था कि पत्थर बांधकर शव को पानी में फेंका गया होगा। शव काफी सड़-गल चुका था, जिससे उसकी शिनाख्त संभव नहीं हो पा रही थी। इस बीच पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा, कफन-दफन करा दिया था। मृतक के पहचान का प्रयास पुलिस अपने स्तर पर कर रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पड़ोस के जिले में भी गुमशुदगी के मामले की जानकारी पुलिस ने ली है। डेढ माह बाद चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपा, जिसमें लिखा है कि शव लगभग पांच से आठ दिन पुराना है। इसके अलावा शव में नुकीले हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए हैं। परिस्थितिजन्य साक्ष्य व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 201, 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।