अहमदाबाद / गुजरात विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस विधायक विरजी ठुम्मर ने उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था-एक तरफ सभी, दूसरी तरफ मैं अकेला। स्वास्थ्य विभाग की अनुपूरक मांग पर चर्चा के दौरान विरजी ठुम्मर ने कहा कि नीतिन पटेल काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हम उन्हें अपना समर्थन देते हैं। यदि वे 15 विधायकों को लेकर आते हैं, तो मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम उन्हें अपना समर्थन दे सकते हैं। नीतिन पटेल को उनकी पार्टी के लोग ही नहीं समझ रहे हैं।
पहले अपना घर संभालो-प्रदीप सिंह
विरजी ठुम्मर की टिप्पणी पर गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने प्रत्युत्तर में कहा कि पिछली बार आपके 12 विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया था। हमारी चिंता मत करो, पहले अपना घर संभालो। इस दौरान शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा भी प्रदीप सिंह के समर्थन में आ गए। तब कांग्रेसी विधायकों से कहा गया कि पूरा मंत्रिमंडल और पूरी भाजपा नीतिन भाई के साथ है। अलग संदर्भ में बात जोड़ना उचित नहीं है।
कांग्रेस नीतिन भाई के बयान को गलत अर्थों में ले रही
इस संबंध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने कहा कि विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा मां उमिया के विश्व से सबसे ऊंचे मंदिर और विशाल कैम्पस का निर्माण किया जा रहा है। वह मंदिर भविष्य में धार्मिक आस्था का बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। यहां पर नीतिन पटेल द्वारा किए गए भाषण को कांग्रेस अकारण ही विवादास्पद बना रही है। इससे जनता भ्रमित हो रही है।
क्या कहा था नीतिन पटेल ने
इसके पहले 29 फरवरी को विश्व उमियाधाम द्वारा बनाए जा रहे मां उमिया मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा था कि जहां तक पहुंचा हूं, वहां तक वे ऐसे नहीं पहुंच पाते। आप टीवी में देखते होंगे। पूछो हमारे विधायकों से, एक तरफ वे सभी और दूसरी तरफ मैं अकेेला। यह उमिया मां का आशीर्वाद है। यह खून बाेलता है। आप सभी के सहयोग से बोल रहा हूं। पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में बोल रहा हूं। मुझे माताजी का आशीर्वाद है कि मैं सब कुछ याद रख पाता हूं, कुछ भी भूलता नहीं हूं।