चारामा । नौतपा के आठवें दिन भी सूर्य ने आग उगलने में कई कसर नहीं छोड़ी। भीषण गर्मी से लोग हलाकान रहे। सुबह 11 बजे के बाद से सड़के खाली होने लगी। गर्मी के चलते कारोबार भी काफी हद तक प्रभावित हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 मई से नौतपा प्रारंभ हुआ जो 2 जून तक रहेगा। पिछले दो तीन वर्षो में नौतपा के सीजन में आसमान पर बादल एवं बूदांबादी के चलते तेज गर्मी का एहसास हो रहा था। इस बार भी लोग कयास लगा रहे थे कि नौतपा सीजन में बादल एवं बूदांबादी का दौर रहेगा जिससे तेज गर्मी पड़ने की संभावना नहीं रहेगी। लेकिन इस बार नौतपा से पहले ही सूर्य ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया था। शनिवार और रविवार को आलम यह था कि तेज धूप से घर से निकलना दूभर हो गया था। 45 डिग्री की गर्मी ने आदमी को हलाकान कर दिया। लोग घर में दुबक गए थे। रविवार को सुबह न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा। दोपहर 12 बजे के बाद एकाएक मौसम में परिवर्तन देखा गया और मौसम का तापमान 1 बजे 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आसमान में बादल छाए रहने से कुछ राहत लोगों को जरूर मिली। सोमवार नौतपा का आखिरी दिन है। हर वर्ष नौतपा के आखिरी दिन बारिश जरूर होती है। लोग इस साल भी आखिरी दिन जमकर बारिश होने की उम्मीद जता रहे है। हालांकि मौसम विभाग बारिश होने की आशंका से इंकार कर रहे है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा।
नौतपा के आठवें दिन भी सूर्य ने उगली आग