ग्वालियर । नकाबपोश बदमाश बाइक से आया और शटर के नीचे से कोचिंग में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना गुरुवार रात 12 बजे ईपीएस कोचिंग कोटेश्वर तिराहा की है। घटना का पता चलते ही फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन उस समय तक क्लासेस के अंदर टेबल-कुर्सी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है।
बहोड़ापुर स्थित न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी निवासी आशीष तिवारी (31) पुत्र अजय कुमार कोचिंग संचालक हैं। कोटेश्वर मंदिर तिराहा पर उनकी ईपीएस नाम से कोचिंग क्लासेस हैं। गुरुवार शाम वह कोचिंग से घर पहुंचे। रात करीब 12 बजे के लगभग कोई युवक पहुंचा और शटर से पेट्रोल अंदर डालकर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने आग की सूचना कोचिंग संचालक को दी। वह कोचिंग पहुंचे किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल दस्ते को सूचना दी। जब तक दमकल दस्ता पहुंचा आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन आग में अंदर क्लासेस में काफी नुकसान हो चुका था। मामले की सूचना पुलिस को भी दी।
सीसीटीवी कैमरे ने खोला राज
जब कोचिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो घटना का एक नया एंगल पकड़ में आया। बाइक सवार एक युवक आया। बाइक कोचिंग से कुछ दूरी पर पार्क की। हाथ में बोतल लेकर वह कोचिंग के शटर तक आया। शटर के नीचे से पेट्रोल अंदर फेंकी, इसके बाद आग लगा दी। इस तरह से आग लगाई कि वह खुद भी झुलसते बचा। वह महरून रंग की टी-शर्ट पहने था। साथ ही सफेद कपड़ा से सिर व मुंह ढंके हुए था। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
कहीं किसी से विवाद तो नहीं
पुलिस पता लगा रही है कि कोचिंग संचालक का कहीं किसी से कोई विवाद तो नहीं हुआ है। क्योंकि जिसने भी यह घटना को अंजाम दिया है फुटेज से साफ लग रहा था कि वह नुकसान पहुंचाने के लिए किया है। हालांकि कपड़ों से उसकी पहचान कोचिंग संचालक ने एक संदेही के रूप में की है, लेकिन अभी उसकी तलाश की जा रही है।