मंगलमय होली...सुबह निकलेंगे चल समारोह, कई जगह खेला जाएगा फाग

भोपाल | मंगलवार और रंगों का पर्व  होली... इस दौरान शहर में कई चल समारोह निकलेंगे। फाग भी खेला जाएगा। रंगों से सराबोर इस त्योहार में कोई खलल न पड़े इसलिए ट्रांसपोर्ट से लेकर अस्पताल तक हर जगह उचित इंतजाम किए गए हैं। उत्साह का हर रंग बरकरार रहे, इसलिए अपनों के संग मुस्कुराकर होली मनाइए।


आज नहीं चलेंगी लो फ्लोर, 2 बजे तक पेट्रोल पंप रहेंगे बंद


पब्लिक ट्रांसपोर्ट...मंगलवार को लो फ्लोर बसें नहीं चलेंगी। मिनी बसें भी तीन बजे के बाद ही चलाई जाएंगी। एंबुलेंस जिगित्जा हेल्थ केयर की 108 के ईएमटी और पायलट की ड्यूटी कैंसिल कर दी गई है। शहर में 17 एंबुलेंस अपनी लोकेशन पर तैनात रहेंगी।


अस्पताल.. हमीदिया के अधीक्षक डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि 10 बेड रिजर्व किए हैं। हेल्पलाइन नंबर- 0755-4050464 पर भी संपर्क कर सकते हैं। जेपी के अधीक्षक डॉ. अलका परगनिया ने बताया कि 5 बेड रिजर्व रहेंगे। नंबर 0755-2557142 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


कंट्रोल रूम... व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए पुलिस ने शाहजहांनाबाद में कंट्रोल रूम बनाया है। यह सोमवार शाम से चालू कर दिया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा। इसमें 8- 8 घंटे शेड्यूल पर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। 
 


पेट्रोल पंप... मंगलवार काे शहर के पेट्रोल पंप दोपहर दाे बजे के बाद ही खुलेंगे। मप्र पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर दोपहर तक पंप बंद रहेंगे। दोपहर दाे बजे के बाद ही इन्हें खोला जाएगा


ट्रैफिक डायवर्ट- मंगलवार सुबह दस बजे से हिंदू उत्सव समिति द्वारा दयानंद चौक से चल समारोह निकाला जाएगा। यह मंगलवारा चौराहा इतवारा, चिंतामन चौराहा, पीपल चौक लखेरापुरा, भवानी मंदिर, सिंधी मार्केट होते हुए जनकपुरी पहुंचेगा । इस दौरान इन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।


248 चैकिंग पॉइंट.. पुलिस शहर में 248 पॉइंट पर चैकिंग करेगी। इस दौरान हुड़दंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तीन सवारी और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के पर कार्रवाई की जाएगी। 3 हजार पुलिसकर्मी यहां तैनात रहेंगे।


वन विहार बंद रहेगा - होली और रंगपंचमी पर वन विहार नेशनल पार्क बंद रहेगा। नगर निगम- नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने बताया कि सभी तालाब और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गोताखोर को तैनात किया जाएगा, यहां पर अतिरिक्त नावों को तैनात किया जाएगा।


प्रभारी डीजीपी बोले- शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई


होली के मद्देनजर प्रभारी पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने सभी जिलों के आईजी-एसपी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर निर्देश दिए कि हर हाल में प्रदेश की शांति व्यवस्था बनाए रखें। शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की काेशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने शांति, सद्भाव एवं आपसी भाई चारे के साथ होली पर्व मनाने की अपील की है।


कोरोना अलर्ट के बीच... हाेली मनाएं जमकर बस जरा संभलकर - डाॅ. सरमन सिंह, डायरेक्टर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल


कोरोना के संक्रमण को लेकर चर्चाएं हो रही हैं, ऐसे में होली को लेकर क्या सावधानी रखें? 
होली के मौके पर ऐसे संक्रमण से हम खुद को बचाएं रख सकते हैं। जैसे-  कोई भी बाहरी वस्तु को छूने के बाद साबुन लगाकर अच्छी तरह हाथ धाेएं। कोशिश करें कि भीड़ वाली जगह पर न जाएं। यदि जाना जरूरी भी है तो मास्क लगाकर ही जाएं। 


होली के जुलूस में शामिल होने के दौरान यदि में सर्दी-खांसी से पीड़ित किसी व्यक्ति के संपर्क में आया हूं तो मुझे बाद में क्या करना चाहिए?  
जुलूस में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित व्यक्ति से आपका संपर्क हुआ है तो घर पहुंचते ही भाप लें व गुनगुने पानी में नमक डाल दिन में 3 बार गार्गल करें।


तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है ऐसे में ठंडे खाद्य पदार्थ ले सकते हैं या नहीं? 
खाने में काेई हर्ज नहीं है। जो भी खाएं वो शुद्ध हो। 
 


एक-दूसरे को होली की शुभकामना देने में क्या एहतियात बरतें?  
हाथ न मिलाएं। नमस्ते, आदाब या जापानी तरीके से अभिवादन करें। मास्क लगाकर ही गले मिलें।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
बिना माक्स, शहर मे बिना नंबर की गाड़ी दौड़ रही है वाइको को पर बैठ निकल तीन लोग, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती
Image