बरपाली । महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्थापित एवं परियोजना कार्यालय बरपाली से संचालित विभिन्न महिला शक्ति केंद्रों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया गया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बरपाली में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला शक्ति केंद्र के स्वयंसेवकों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान महिलाओं का सम्मान, जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामचीन महिलाओं के बारे में व्याख्यान दिया गया। ग्राम पहंदा में बीए प्रथम वर्ष के स्वयंसेवक रजनीश की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वृंदा निर्मलकर, गायत्री, फिरतीन, सविता, सरोजनी, जनता, राधिका व सुहानी निर्मलकर उपस्थित रहीं। ग्राम पकरिया में मिलेश्वरी कंवर बीए प्रथम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रथ बाई, सीमा गोस्वामी, बृहस्पति कंवर, शुकवारा, तारा उपस्थित रहीं। ग्राम पंचायत बरपाली के आश्रित ग्राम डोंगरीभाठा में बीए प्रथम की स्वयंसेवक बसंती महंत ने कार्यक्रम आयोजित की, जिसमें शारदा महंत, सविता महंत, वृंदा महंत, रथबाई, सीता, तिहारीन, कुमारी, कौशिल्या महंत, नर्मदा कंवर उपस्थित रहीं। यहां नोनी सुरक्षा की जानकारी भी प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम संडैल में बीए प्रथम की छात्रा रितु जांगड़े, नवापारा (पकरिया) में बीए अंतिम की छात्रा नंदिनी खांडे ने कार्यक्रम आयोजित किया।
महिला शक्ति केंद्रों में