गेवरा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में दीपका कॉलोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद दीपका की अध्यक्ष संतोषी दीवान उपस्थित थीं। इस अवसर पर पार्षद कुसुम लता कैवर्त, आशा पंडित, अंजना जायसवाल, प्रशांति सिंह, सारिका यादव नारी शक्ति महिला मंडल, प्राचार्य आर्यन पब्लिक स्कूल दीपका रेनु तिवारी, शिक्षिका सर्वमंगला पब्लिक स्कूल झाबर आरती महतो, शिक्षिका सावित्री जायसवाल, सुभद्रा यादव, ललिता अग्रवाल उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में खुशबू पाठक एवं पूजा ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा रिचा पांडे ने गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी जानकी एवं कुसुम ने संबोधित किया।
महिला दिवस पर नृत्य व गीत प्रस्तुत किए