मातृशक्ति के बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती

कोरबा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की आठवीं कड़ी का प्रसारण महिलाओं को बराबरी के अवसर विषय पर केंद्रित था। मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में कहा कि मातृशक्ति के बिना इस संसार की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्त्री-पुरुष अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रायगढ़ एवं बीजापुर जिला देश भर में उभरकर सामने आया है। 21वीं सदी में महिलाओं के आगे बढ़ने के रास्ते में बाधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में महिलाओं ने पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया था।


लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से उत्पन्न वातावरण का जिक्र करते हुए कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस की बहुत चर्चा है। आप डरें नहीं, बचाव के उपायों को समझें और अपनाएं। सरकार ने उपचार की पूरी तैयारी कर रखी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह से निर्मित सामग्री के वितरण के लिए जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। सरकार के विभिन्न संस्थाओं, स्कूल, छात्रावास या अन्य शासकीय विभागों में जरूरत के अनुसार खरीदी में ऐसे समूहों को पूरी प्राथमिकता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दुकान सब्बो सामान के नवाचार से ग्रामीण महिलाओं को समृद्धि और खुशहाली का नया रास्ता मिला है। मैं पूरे प्रदेश में कार्यरत हजारों महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ी लाखों महिलाओं को सैल्यूट करता हूं।