मालवा-निमाड़ में ज्योतिरादित्य से ज्यादा दिग्विजय का होल्ड; भाजपा में अभी नंबर एक पर शिवराज, दो पर विजयवर्गीय

इंदौर / प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मालवा-निमाड़ के कांग्रेस नेता कुछ कम चिंतित हैं। हालांकि, कोई खुलकर सामने तो नहीं आ रहा है, लेकिन दबी जुबान से सभी यह कह रहे हैं- यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया से ज्यादा दिग्विजय सिंह की कमांड अच्छी है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 66 सीटें हैं, इनमें ज्यादातर सीटें भाजपा के प्रभाव वाली हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां 28 सीटें मिली थीं, जो पिछले चुनाव की अपेक्षा 28 कम थीं। कांग्रेस ने यहां 35 सीटें जीती थीं। कहा जाता है- मालवा-निमाड़ में भाजपा के पिछड़ने के कारण पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।


मध्यप्रदेश भाजपा में नंबर वन और नंबर दो नेता की बात करें तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां पार्टी का चेहरा हैं, उनके बाद कैलाश विजयवर्गीय का नाम आता है। लेकिन, सिंधिया के आने के बाद उनकी स्थिति इस नंबर गेम में कहां होगी, यह कह पाना मुश्किल है। कांग्रेस में जहां सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार माने जाते थे, उनका कद भी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के समकक्ष ही माना जाता था।


सिंधिया का प्रभाव इंदौर में सिर्फ सांवेर सीट पर


राजनीतिक जानकार अरविंद तिवारी मानना है मालवा-निमाड़ के साथ ही मप्र की कई सीटों पर सिंधिया का असर पड़ेगा लेकिन यह कितना पड़ेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके साथ कांग्रेस के कितने नेता भाजपा में शामिल होते है। यदि इंदौरकी बात की जाए तो यहां की 9 विधानसभा सीटों में से सांवेर विधानसभा सीट को छोड़कर शेष सीटों पर सिंधिया का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। सिंधिया गुट के विधायकों ने अब तक भाजपा में जाने का निर्णय नहीं लिया है। जरूरी नहीं भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया गुट के विधायकों को भाजपा टिकट दे। भाजपा यदि इन्हें अपना उम्मीदवार घोषित भी किया तो स्थानीय नेता और भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें  आसानी से स्वीकार नहीं कर पाएंगे। सिंधिया के खास समर्थक तुलसी सिलावट सांवेर से विधायक हैं जो कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए थे। वह भाजपा के राजेश सोनकर को हराकर विधायक बने थे। सोनकर और सिलावट के बीच तनातनी चलती रहती है ऐसे में सिलावट के लिए भाजपा में स्थिति बहुत अच्छी बनती दिखाई नहीं दे रही है।



भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो करियर खतरे में
सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले 22 विधायकों को उपचुनाव या मध्यावधि चुनाव होने की स्थिति में भाजपा टिकट देगी या नहीं, यह बड़ा सवाल है। भाजपा इन्हें टिकट देकर अपने नेताओं को घर बैठाने का रिस्क नहीं उठाएगी। क्योंकि ऐसा होने पर भाजपा के अंदर भी विद्रोह हो सकता है। इसका फायदा कमलनाथ और दिग्विजय कैंप को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार सिंधिया के साथ गए नेताओं में इस बात को लेकर घबराहट है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे तो उनका राजनीतिक करियर समाप्त हो जाएगा।


सिंधिया के समर्थकों को कांग्रेस छोड़ने से पहले इस बात पर विचार करना चाहिए कि उनकी स्थिति नए दल में कैसी रहेगी। कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं और अधिकांश सिंधिया समर्थक कांग्रेस में बने रहेंगे।


अर्चना जायसवाल, उपाध्यक्ष, मप्र कांग्रेस कमेटी


सिंधिया के भाजपा में शामिल हाेने से मालवा-निमाड़ में पार्टी की ताकत बढ़ेगी। उनका पार्टी में स्वागत है, उनसे कोई वैचारिक मतभेद जैसी स्थिति नहीं बनेगी क्योंकि उनकी दादी भाजपा की संस्थापकों में शामिल थी। वहीं उनके पिता माधवराव ने पहला चुनाव जनसंघ से ही लड़ा था।


गोपीकृष्ण नेमा, नगर भाजपा अध्यक्ष, इंदौर


इस्तीफे का दौर


सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा देना प्रारंभ कर दिया। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कांग्रेस छोड़ दी। इंदौर लोकसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सत्यनारायण पटेल, इंदौर-2 विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे मोहन सेंगर ने भी कांग्रेस छोड़ दी। देवास के हाटपिपलिया से कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा विपिन खुजनेरी, संदीप मेहता, मंजूर बेग, प्रकाश तिवारी, पवन जायसवाल, विनोद कुशवाह आदि भी कांग्रेस को अलविदा कह चुके है।


मालवा-निमाड़ की सीटें
इंदौर (9 सीट) :
 इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5, देपालपुर, महू , राऊ, सांवेर
उज्जैन (7 सीट) : नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना, घटिया, उज्जैन नार्थ, उज्जैन साउथ, बड़नगर
रतलाम (5 सीट) : रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहरी, सैलाना, जावरा, आलोट
मंदसौर (4 सीट) : मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा, गरोठ
नीमच (3 सीट) : मनासा, नीमच, जावद
धार (7 सीट) : सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, धार, बदनावर 
झाबुआ (3 सीट) : झाबुआ, थांदला, पेटलावद
आलीराजपुर (2 सीट) : आलीराजपुर, जोबट
बड़वानी (4 सीट) : सेंधवा, राजपुर, पानसेमल, बड़वानी
खरगोन (6 सीट) : भीकनगांव, बड़वाह, महेश्वर, कसरावद, खरगोन, भगवानपुरा
बुरहानपुर (2 सीट) : नेपानगर, बुरहानपुर
खंडवा (4 सीट) : मंधाता, हरसूद, खंडवा, पंधाना
देवास (5 सीट) : सोनकच्छ, देवास, हाटपिपल्या, खातेगांव, बागली
शाजापुर (3 सीट) : शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल
आगर मालवा (2 सीट) : सुसनेर, आगर


Popular posts
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना