लांबाखेड़ा बायपास ब्रिज के पास हादसा, बोलेरो ने पहले स्कूटर फिर बाइक को मारी टक्कर; बुजुर्ग सहित चार की मौत

भोपाल |  ईटखेड़ी इलाके में लांबाखेड़ा बाइपास ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने सामने से आ रहे एक स्कूटर को पहले टक्कर मारी, फिर एक बाइक से टकराने के बाद एसिड कारोबारी की एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। एक्टिवा लगभग 70-75 फीट तक जीप में फंसकर घिसटती हुई चली गई, जिसमें एक्टिवा के साथ बुजुर्ग भी घिसटने हुए चले गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों, स्कूटर सवार एक युवक और एक्टिवा सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग दंपति एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। जबकि स्कूटर सवार युवक अपनी पत्नी के साथ दो साल की बच्ची को डाॅक्टर को दिखाने भोपाल आ रहा था। इस हादसे में दो महिलाओ‌ं और स्कूटर सवार एक अन्य युवक घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बोलेरो चालक गाड़ी लावारिस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  ईंटखेड़ी पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात हुआ। पीरगेट निवासी एसिड कारोबारी 70 वर्षीय बाबूलाल साहू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी लीलाबाई ईटखेड़ी स्थित गुलफाम गार्डन एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वह शनिवार की रात करीब 10.45 बजे अपनी एक्टिवा से वापस घर लौट रहे थे। उनके आगे स्कूटर पर ईटखेड़ी के कोला मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय रमजान खान उनकी पत्नी 30 वर्षीय रुबीना खान और दो वर्षीय बच्ची चल रहे थे। साथ में एक बाइक पर लांबाखेड़ा निवासी 30 वर्षीय मुन्नू शाह, गोया कालोनी निवासी 34 वर्षीय राशिद खान और 30 वर्षीय साजिद खान चल रहे थे। रमजान अपनी बेटी को डाक्टर को दिखाने जा रहा था। जबकि राशिद और साजिद लांबाखेड़ा मुन्नू को छोड़ने आ रहे थे। मुन्नू मूलत: ग्राम दिल्लौद गुनगा का रहने वाला था। नया बायपास ब्रिज के पास भोपाल से ईटखेड़ी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो (एमपी40-सीए-3958) ने सामने आ रहे स्कूटर को पहले टक्कर मारी। इसके बाग भागते समय बाइक और एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। बाबूलाल एक्टिवा के साथ बोलेरो के बोनट में फंस कर लगभग 70 से 75 फीट घिसटते चले गए। आगे जाकर ड्राइवर गाड़ी को लावारिस छोड़कर फरार हो गया। इस बीच बाबूलाल के साथ चल रहे पटेल नगर निवासी उनकी बेटी अनिता साहू और दामाद कमल किशोर साहू व अन्य रिश्तेदारों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार घायलों बाबूलाल साहू, राशिद खान, रमजान खान और मुन्नू शाह की एक-एक करके इलाज के दौरान मौत हो गई। रुबिना, साजिद और लीलाबाई को भी चोट आई हैं। उनको अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रमजान साइकल पंक्चर की दुकान थी, जबकि राशिद और मुन्नू शाह मजदूरी करते थे।