लांबाखेड़ा बायपास ब्रिज के पास हादसा, बोलेरो ने पहले स्कूटर फिर बाइक को मारी टक्कर; बुजुर्ग सहित चार की मौत

भोपाल |  ईटखेड़ी इलाके में लांबाखेड़ा बाइपास ब्रिज के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने सामने से आ रहे एक स्कूटर को पहले टक्कर मारी, फिर एक बाइक से टकराने के बाद एसिड कारोबारी की एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। एक्टिवा लगभग 70-75 फीट तक जीप में फंसकर घिसटती हुई चली गई, जिसमें एक्टिवा के साथ बुजुर्ग भी घिसटने हुए चले गए। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों, स्कूटर सवार एक युवक और एक्टिवा सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग दंपति एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। जबकि स्कूटर सवार युवक अपनी पत्नी के साथ दो साल की बच्ची को डाॅक्टर को दिखाने भोपाल आ रहा था। इस हादसे में दो महिलाओ‌ं और स्कूटर सवार एक अन्य युवक घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बोलेरो चालक गाड़ी लावारिस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  ईंटखेड़ी पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात हुआ। पीरगेट निवासी एसिड कारोबारी 70 वर्षीय बाबूलाल साहू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी लीलाबाई ईटखेड़ी स्थित गुलफाम गार्डन एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वह शनिवार की रात करीब 10.45 बजे अपनी एक्टिवा से वापस घर लौट रहे थे। उनके आगे स्कूटर पर ईटखेड़ी के कोला मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय रमजान खान उनकी पत्नी 30 वर्षीय रुबीना खान और दो वर्षीय बच्ची चल रहे थे। साथ में एक बाइक पर लांबाखेड़ा निवासी 30 वर्षीय मुन्नू शाह, गोया कालोनी निवासी 34 वर्षीय राशिद खान और 30 वर्षीय साजिद खान चल रहे थे। रमजान अपनी बेटी को डाक्टर को दिखाने जा रहा था। जबकि राशिद और साजिद लांबाखेड़ा मुन्नू को छोड़ने आ रहे थे। मुन्नू मूलत: ग्राम दिल्लौद गुनगा का रहने वाला था। नया बायपास ब्रिज के पास भोपाल से ईटखेड़ी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो (एमपी40-सीए-3958) ने सामने आ रहे स्कूटर को पहले टक्कर मारी। इसके बाग भागते समय बाइक और एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया। बाबूलाल एक्टिवा के साथ बोलेरो के बोनट में फंस कर लगभग 70 से 75 फीट घिसटते चले गए। आगे जाकर ड्राइवर गाड़ी को लावारिस छोड़कर फरार हो गया। इस बीच बाबूलाल के साथ चल रहे पटेल नगर निवासी उनकी बेटी अनिता साहू और दामाद कमल किशोर साहू व अन्य रिश्तेदारों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार घायलों बाबूलाल साहू, राशिद खान, रमजान खान और मुन्नू शाह की एक-एक करके इलाज के दौरान मौत हो गई। रुबिना, साजिद और लीलाबाई को भी चोट आई हैं। उनको अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रमजान साइकल पंक्चर की दुकान थी, जबकि राशिद और मुन्नू शाह मजदूरी करते थे।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना