कुलपति और डीएसडब्ल्यू से छात्रनेता ने की बदसलूकी

इंदौर । महिला दिवस के एक दिन पहले शनिवार को एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति से बदसलूकी की। बाद में छात्र कल्याण संघ (डीएसडब्ल्यू) के अध्यक्ष से अभद्र भाषा में बात करना शुरू कर दिया। यह देखकर कुलपति ने फटकार लगाई तो छात्रनेता ने अंगुली दिखाते हुए कहा कि मुझे आगे से मत सिखाना कि किसे और कैसे बात करना है। छात्र नेता की इस हरकत पर वहां मौजूद बाकी अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। बाद में केबिन छोड़कर कुलपति बाहर निकल आईं। फिर प्रभारी रजिस्ट्रार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए।


दिसंबर 2019 में कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में सफाईकर्मी द्वारा छात्रा को झांककर देखने की घटना सामने आई था। मामले में विश्वविद्यालय को पुलिस में शिकायत करने में चार दिन लगे। इसे लेकर एनएसयूआई के विरोध के बाद चीफ वार्डन डॉ. नम्रता शर्मा को हटा दिया गया। दो महीने बाद कुलपति डॉ. रेणु जैन ने दोबारा डॉ. नम्रता को हॉस्टल की जिम्मेदारी सौंप दी। इसे लेकर एनसएयूआई के छात्रनेता विकास नंदवाना अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुलपति के सामने विरोध दर्ज कराने पहुंचा। उस दौरान कुलपति कक्ष में डीएसडब्ल्यू डॉ. एलके त्रिपाठी, प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा और डीसीडीसी डॉ. सुमंत कटियाल भी मौजूद थे। विकास आते ही कुलपति से बदसलूकी करने लगा, जिसका डीएसडब्ल्यू ने विरोध किया। बाद में बहस बढ़ने पर कुलपति केबिन से बाहर आ गईं मगर एनएसयूआई के छात्र नेता वहीं जमे रहे। कुछ अधिकारी समझाने आए, लेकिन मामला गंभीर होने के चलते वे लौट गए।


पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत


डॉ. नम्रता शर्मा को हटाने के दौरान भी इन छात्र नेताओं और कुलपति के बीच बहस हुई थी। तब 'पागल' कहने पर छात्र नेताओं ने कुलपति को घेरा था और सारी सीमाएं लांघ दी। उस दौरान भी विकास ने कुलपति को अंगुली दिखाकर बदसलूकी की थी।


नहीं रखते गरिमा का ध्यान


छात्रनेता अधिकारियों के पद की गरिमा का बिलकुल ध्यान नहीं रखते हैं। इनकी हरकत पर प्रभारी रजिस्ट्रार को पुलिस में शिकायत करने का कहा है। पहले भी मेरे साथ हुई एक घटना पर पुलिस में आवेदन दिया था, मगर अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वैसे अब इन छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय परिसर में आने से रोका जाएगा।


 

डॉ. रेणु जैन, कुलपति, डीएवीवी


पुलिस में शिकायत करेंगे


कुलपति के निर्देशों का पालन किया जाएगा। पूरी घटना के बारे में पुलिस में शिकायत करेंगे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराएंगे।


अनिल शर्मा, प्रभारी रजिस्ट्रार, डीएवीवी


ऐसे हुआ संवाद


डीएसडब्ल्यू : कुलपति से ऐसे बात नहीं कर सकते। विषय रखने का अपना तरीका होता है?


विकास : (चिल्लाकर) तुम बताओगे मुझे कैसे बात करना है। अपने दायरे में रहा करो।


कुलपति : मेरे अधिकारी से इस ढंग से बात करने का कोई अधिकार नहीं है।


विकास : (अंगुली दिखाते हुए) वो जैसी बात करेंगे। मैं भी वैसा ही जवाब दूंगा। मुझे सब दिखता है कौन-कैसा है।


कुलपति : आपको बैठना है... बैठो...


विकास : तो बैठे हैं...


कुलपति : धरना देना है तो बाहर जाकर दो..


विकास : यहीं देंगे।


(इतना सुनते ही कुलपति अपने केबिन से बाहर आ गईं। उनके पीछे बाकी अधिकारी भी निकल गए। )


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image