कोरोना वायरस, कोयला खदानों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक

कोरबा । कोरोना वायरस को लेकर ऊर्जानगरी के उद्योगों में सतर्कता बरती जा रही है। एसईसीएल प्रबंधन ने दीपका, गेवरा, कुसमुंडा समेत सभी कोयला खदान में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी है। लैंको पावर प्लांट में सोमवार से इसे लागू किया जाएगा। उधर एनटीपीसी में बायोमेट्रिक की जगह रजिस्टर में हाजिरी लगाने की मांग श्रमिक संगठनों ने की है। कलेक्टोरेट के प्रशासनिक कार्यालय में बायोमेट्रिक पहले से ही बंद पड़े हैं। नगर निगम में मोबाइल एप से हाजिरी लग रही। केंद्र व राज्य शासन ने कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। सर्कुलर जारी कर बायोमेट्रिक हाजिरी बंद करने कहा गया है। एसईसीएल में इसका पालन किया जा रहा है। एसईसीएल के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा तथा कोरबा एरिया में ही बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगाते हुए राजिस्टर में हस्ताक्षर करने कहा गया है। उधर ग्राम पताढ़ी स्थित लैंको पावर प्लांट में शनिवार को बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू रहा, पर एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से बायोमेट्रिक बंद कर दिया जाएगा। एनटीपीसी प्रबंधन ने वरिष्ठ अफसरों से मार्गदर्शन मांगा है। बाल्को प्लांट में भी शनिवार को बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू रहा। अधिकारी व कर्मचारी अंगूठा लगाने के बाद कार्य पर उपस्थित रहे। राज्य शासन के उपक्रम विद्युत कंपनी के पावर प्लांट में बायोमेट्रिक सिस्टम ही लागू नहीं है। यहां 15 वर्ष पहले लाखों रुपये खर्च कर सिस्टम स्थापित किया गया था, पर शुरू नहीं हो सका। इसके अलावा शासकीय व निजी दफ्तरों में भी बायोमेट्रिक पर रोक लगाया गया है।



एनटीपीसी में सेनेटाइजर लगा


एनटीपीसी में कार्यरत कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू किया गया है। कार्यालयीन तथा प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी बायमोट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराते हैं। बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने वायरस से सावधान रहने के लिए बायोमेट्रिक के पास सेनेटाइजर रख दिया है, ताकि कर्मचारी पहले हाथ धो लें, इसके बाद अंगूठा लगाएं और पुनः सेनेटाइजर से अंगूठा साफ कर लें। कुछ श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने बायोमेट्रिक हाजिरी बंद करने पत्र लिखा है। इस पर स्थानीय प्रबंधन का कहना है कि मुख्यालय से आला अफसरों से मार्गदर्शन लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।



निगेटिव रिपोर्ट पर मिली ड्यूटी ज्वाइनिंग


विद्युत कंपनी के पूर्व संयंत्र से नेपाल यात्रा पर गए दो महिला समेत पांच कर्मियों को ड्यूटी ज्वाइनिंग पर प्रबंधन ने रोक लगा दी थी। प्रबंधन ने कर्मियों से जिला चिकित्सालय में ब्लड सैंपल देकर टेस्ट कराने कहा था। साथ ही 21 दिन के अवकाश पर भेज दिया था। कर्मियों ने जिला चिकित्सालय में जांच कराई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन कर्मियों को एक सप्ताह बाद ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए मंजूरी दे दी गई है।


राजस्व मंत्री के निवास पर नहीं होगा समारोह


राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल इस साल होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेंगे। उनके निवास में लगातार हर साल होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में शहरवासी उपस्थित होते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण होली मिलन समारोह नहीं मनाने का निर्णय लिया है। जयसिंह ने कहा कि दुनिया भर के जानकार भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचने की सलाह दे रहे हैं, वही सतर्क व जागरूक रहने को जरूरी बताया जा रहा है। इन्हीं कारणों से इस साल होली मिलन कार्यक्रम को रद्द किया गया है।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना