दतिया / कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बचाव हेतु किये गये लॉक डाउन में थाना जिगना क्षेत्र के झांसी शिवपुरी हाईवे से विभिन्न जगहों में फॅसे लोगो का घर कि तरह वापिस आना हो रहा है । साधन विहीन भूख से बेहाल लोगो के लिऐ शिवपुरी -झांसी हाइवे पर थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा भोजन व पानी कि व्यवस्था कराई गयी है ,भूख से बेहाल लोगो को पुलिस कि इस दरियादिली बहुत रास आ रही है।दतिया पुलिस जहाँ सख्ती से नियमो का पालन करा रही है,जनता कर्फ्यू को तोड़ने वालों से सख्ती से पेश आ रही है वही दूसरी ओर असहाय,भूख से बेहाल,साधन विहीन लोगो को कही खाना खिलाकर ,कही आवश्य सामग्री वितरित कर ,कही वाहन उपलब्ध करा कर मानवीयता कि मिसाल भी कायम कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौर ओर उनकी टीम के दोनों चेहरे सरहनीय है ।
आप भी भूख से बेहाल असहाय लोगो कि मदद करे ।
कोरोना लॉक डाउन के दौर में साधन विहीन ,घर जाने हेतु भटक रहे लोगो को कराया थाना जिगना पुलिस ने भर पेट भोजन