कोरोना के दो संदिग्ध मरीज एसवीपी में भर्ती, दोनों के ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेजे

अहमदाबाद./ दिल्ली और जयपुर से आए दो व्यक्तिओं को एसवीपी में भर्ती किया गया है। इन्हें कोरोना का संदिग्ध मरीज बताया गया है। दोनों के ब्लड सेम्पल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जयपुर से आया व्यक्ति उसी होटल में ठहरा था, जहां इटली के मरीज ठहरे थे।


जयपुर की होटल में रूकने वालों की सूची मांगी 
केंद्र सरकार ने जयपुर की एक होटल में रूकने वालों की सूची मांगी है, जिसमें इटली से आए पर्यटक रूके थे। उस सूची में अहमदाबाद के एक व्यक्ति का भी नाम है। सरकार के आदेश के बाद उस युवक की स्वास्थ्य विभाग ने तलाश की। जांच में उस में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दिए। इससे उसे एसवीपी में भर्ती किया गया है।


बस स्टैंड में सेनेटाइजर
उल्लेखनीय है कि म्युनिसिपल ने हाल ही में घाेषणा की है कि एएमटीएस और बीआरटीएस बस स्टैंड में सेनेटाइजर रखा जाएगा। परंतु अभी तक इन बस स्टैंड में ऐसी कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। उधर पिछले एक महीने में यहां के एयरपोर्ट में 18 हजार लोगों की स्किनिंग की गई है।