कोरोना के डर का फायदा उठाने में लगा बाजार, सरफेस सैनेटाइजर भी लॉन्च

इंदौर । कोरोना की दहशत का असर स्वास्थ्य से पहले बाजारों पर दिखने लगा है। देशभर के बाजारों की तरह इंदौर के थोक बाजार से भी ब्रांडेड सैनेटाइजर खत्म हो गया है। थोक बाजारों में अब सिर्फ अस्पतालों में उपयोग होने वाला अल्कोहल बेस सैनेटाइजर उपलब्ध है। कारोबारी आकलन कर रहे हैं कि महज तीन दिन में लोगों ने करोड़ों का सैनेटाइजर खरीद लिया। इस बीच बाजार ने बीमारी के डर का फायदा उठाते हुए सरफेस यानी विभिन्न सतहों को साफ करने वाला सैनेटाइजर भी लॉन्च कर दिया है।


दवाइयों की तमाम दुकानों से लेकर जनरल स्टोर्स पर सप्ताहभर पहले तक तमाम ब्रांड के लिक्विड हैंड सैनेटाइजर आसानी से मिल रहे थे। देश में कोरोना के मरीज मिलने की खबरें फैलने के बाद हाथ साफ रखने का प्रचार हुआ। स्वच्छता की जागरूकता का असर ऐसा हुआ कि लोग सैनेटाइजर लिक्विड खरीदने के लिए बाजार में टूट पड़े। सुपर मार्केट से लेकर थोक दवा बाजार तक में विभिन्न ब्रांड्स के हैंड सैनेटाइजर की छोटी-बड़ी सभी बोतलें खत्म हो गईं। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन दिन में ही करोड़ों रुपए का सैनेटाइजर बिक चुका है। दवा बाजार के कारोबारी रोहित तनेजा के मुताबिक अब बाजार में जो सैनेटाइजर बिक रहा है वह अस्पतालों में उपयोग लाया जाता रहा है। उसके थोक भाव भी करीब 50 प्रतिशत बढ़ा दिए गए हैं। ब्रांडेड सैनेटाइजर की अनुपलब्धता के कारण अब लोग अस्पताल में उपयोग आने वाला सैनेटाइजर खरीदने लगे हैं। इस बीच दो-चार कंपनियों ने फर्श, फर्नीचर जैसी सतहों को कीटाणु विहीन करने के लिए फ्लोर सैनेटाइजर भी उतार दिया है। बीमारी से बचने की खातिर लोग उसे भी खरीदने लगे हैं।


 

मांग ज्यादा, आपूर्ति कम


सैनेटाइजर तो बाजार में है लेकिन जितना आता है, उसे लोग हाथोहाथ खरीद ले जाते हैं। नतीजा ये हुआ है कि बाजार में माल दिख नहीं रहा है। कंपनियां जैसे ही सप्लाय करेंगी। माल फिर आ जाएगा।


विनय बाकलीवाल, अध्यक्ष, इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image