किराए पर कार लगाने का झांसा दे ले भाग गाड़ी

कोरबा । बीएसएनएल में वाहन किराए पर लगाने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश का युवक वाहन लेकर फरार हो गया। सीएसईबी कर्मी तीन साल तक उसका इंतजार करता रहा, लेकिन युवक वाहन लेकर नहीं आया। कर्मी ने इसकी शिकायत रामपुर पुलिस से की है। सीएसईबी प्लांट में कार्यरत एडमोन तिर्की पिता जोवकिम तिर्की सीएसईबी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर एनडी-35 में परिवार के साथ निवास करते हैं। पुलिस को शिकायत करते हुए एडमोन ने बताया कि उनकी पुत्री नेहा का मित्र बनकर उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी राजेश कुमार सिंह पिता राकेश सिंह उनके घर तीन साल पहले वर्ष 2017 में आया था। राजेश ने एडमोन को विश्वास में लेकर ओडिशा के बीएसएनएल कार्यालय में कार क्रमांक सीजी 12 एआर 9177 को किराए में लगाने की बात कही। उसने यह भी कहा कि वह बीएसएनएल कंपनी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। विश्वास में आकर उसने राजेश को अपनी कार दे दी। अक्टूबर 2017 में राजेश कार लेकर चला गया। इस दौरान बीच-बीच में वह घर आता रहा। किराए के पैसे के संबंध में एडमोन जब भी पूछता तो वह एक साथ पैसे देने की बात कहता। एडमोन ने जब उस पर पैसे देने का दबाव बनाया तो वह घर आना बंद कर दिया। इस बीच उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। विश्वास में आकर एडमोन ने काफी दिन तक उसका इंतजार किया। ठगी का अहसास होने पर उसने रामपुर चौकी पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राजेश के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।