डबरा। बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों में नुकसान पहुंचा है। खेतों बटरा और सरसों की फसल पानी से बेकार हो गई हैं। अगर क्षेत्र की बात करें तो करीब 30 से 40 गांवों में सैकड़ों बीघा की फसल को नुकसान पहुंचा है। सरसों के अलावा मसूर, बटरा की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। जिन किसानों के खेतों में फसलें कटी पड़ी थी वह पूरी तरह से खराब हो गई है। जिस फसल को किसानों ने कर्ज लेकर खड़ी किया था वह बेकार हो गई है। ग्रामीणों का कहना है खेतों में फसल खराब हो गई पर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। अब उनके परिवार के पालन पोषण पर संकट छा गया है।
खेतों में खड़ी फसल खराब किसान चिंतित