केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से दो कर्मचारियों की हुई थी मौत, शव के इंतजार में 10 दिन से खाना नहीं खा रहे परिजन

सूरत / पांडेसरा जीआईडीसी में मारुति डाइंग मिल के पास प्लॉट नंबर 274 में स्थित एसीटो केमिकल प्राइवेट कंपनी में आग लग गई थी। इस हादसे एक कर्मचारी जिंदा जल गया था और दूसरा लापता हो गया था। पुलिस ने जले व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था। घटना के तीन दिन बाद पुलिस को मलबे से लापता कर्मचारी का आधा जला शव मिला था। पुलिस ने इसे भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।दोनों शवों को पोस्टमार्टम करने के बाद डीएनए टेस्ट के लिए रखा गया है। दोनों शवों की पहचान के लिए पुलिस ने डीएनए सैंपल लेकर एफएसएल में भेज दिया था। अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है। उधर, मृतक के परिजन परेशान हैं। शव का दाह-संस्कार किए बिना खाना नहीं खा रहे हैं। मृतक के घर में पिछले दस दिनों से खाना नहीं बन रहा है। हादसे के दिन मृतक के घर 25 से 30 रिश्तेदार अंतेष्टि में शामिल होने के लिए आए थे, जो अभी तक नहीं गए। परिजन डीएनए टेस्ट के लिए कार्यालयों में चक्कर लगा रहे हैं। 


ये है मामला: जला हुआ मिला था कर्मचारी का शव


हादसे में 35 साल के आमोद सिंह जिंदा जल गया था। पुलिस ने हादसे के दिन ही उसका शव बरामद करके सिविल में पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था। हादसे के पांच दिन बाद पप्पी नामक युवक का आधा जला हुआ शव मिला था। मृतक आमोद के भाई ने बताया कि पहले हम लोग शव लेने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन न तो सिविल से कोई जानकारी मिल रही है और न ही पुलिस कुछ बता रही है। दस दिन से परिवार में कोई खाना नहीं खा रहा है। घर पर 25 से 30 रिश्तेदार आए हुए हैं जो दाह-संस्कार करने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस कुछ दिन में डीएनए टेस्ट आने का आश्वासन दे रही है। उधर, दूसरे मृतक पप्पी की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसे एक बेटा और एक बेटी है। बिना मां-बाप के दोनों बच्चे शव लेने और दाह-संस्कार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।


पुलिस इंस्पेक्टर बोले- एफएसएल को प्रायविटी लेटर लिख दिया है 
मामले की जांच कर रहे पांडेसरा थाने के इंस्पेक्टर डीके पटेल ने बताया कि हमने डीएनए की प्रोसेस तुरंत शुरू कर दी थी। एफएसएल विभाग को प्रायविटी लेटर भी लिखा है। उच्च अधिकारी ने तत्काल रिपोर्ट भिजवाने के लिए आदेश भी दिलवाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जब मेरी बात हुई थी तो डीएनए की जांच करने वाली कोई मशीन खराब हो गई थी। एफएसएल ने 12 मार्च तक रिपोर्ट देने की बात की है। एफएसएल के डिप्टी डायरेक्टर डीबी पटेल ने बताया कि कई बार रिपोर्ट मिसमैच हो जाते हैं। ऐसे में दो दिन का समय और बढ़ जाता है। कुछ दिन से मशीन खराब है।