कलेक्टर ने प्रशासनिक विभागों का किया औचक निरीक्षण

कोरबा । प्रशासनिक कामकाज में ढीले पड़ चुके कर्मचारियों में कार्य के प्रति सजगता लाने के लिए कलेक्टर किरण कौशल ने विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागों की कार्य शैली में कई खामियां पाई। राजस्व विभाग के आरआइ से रिकॉर्ड मेंटेने की जानकारी मांगी। जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण कर्मचारी को पᆬटकार लगाई और कार्य शैली में सुधार लाने कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की कार्य स्थिति का जायजा लेते हुए लंबित कार्यों का निवारण जल्द करने कहा। रिकॉर्ड रूम में लंबित नकल प्रकरण का तत्काल निराकरण करने तथा जिला कोषालय शाखा में नस्तियों को सुनियोजित ढंग से संधारित करने की बात कही। खाद्य शाखा में राशन कार्ड के लिए आए आवेदन और निराकृत प्रकरणों का रिकॉर्ड दर्ज करने पर जोर दिया। एडीएम को पेंशन के लिए आए आवेदनों का भी प्राथमिकता स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने कहा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के निरीक्षण के दौरान छात्रवृत्ति हेतु आए आवेदनों तथा स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली। वहीं छात्रावास अधीक्षकों की पंजी अपूर्ण तथा छात्रवृत्ति आवेदन पंजी का संधारण उचित तरीके से नहीं करने पर कर्मचारी के वेतन वृद्धि रोकने की हिदायत दी। जिला खनिज न्यास शाखा के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की कार्य स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की तथा डीएमएफ की राशि का वितरण चेक से संबंधित को अविलंब तीन दिवस के भीतर जारी करने की बात कही। कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के निलंबन की चेतावनी दी। खनिज शाखा गलियारे में सीसीटीवी कैमरा लगाकर अनाधिकृत व्यक्तियों पर निगरानी रखने कहा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल ने कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय कक्षों की तथा संधारित पंजियों की जांच की तथा कहा कि सभी स्थानांतरण प्रमाणपत्रों को स्कैन करके ऑनलाइन संधारित की जाए, जिससे आने वाले विद्यार्थियों को असुविधा न हो। कक्षा पांचवीं एवं आठवीं के परीक्षाफल पत्रकों को भी स्कैन करके ऑनलाइन सॉफ्टकॉपी के रूप में संधारित की जाए, जिससे भविष्य में परीक्षाफल पत्रकों को आसानी से देखा जा सके और प्राप्त किया जा सके।


 

कैंटीन परिसर में पसरी गंदगी पर भड़कीं


कलेक्टोरेट परिसर में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कौशल ने स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तत्काल नगर निगम से छह कर्मचारी कलेक्टोरेट में उपस्थित करवाने के आदेश दिए। परिसर में संचालित कैंटिन में फैली गंदगी के लिए नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के भीतर कैंटिन संचालक को सफाई व्यवस्था ठीक करवाने कहा तथा अधिकारियों को कहा कि परिसर में पान-गुटखा खाकर गंदगी न फैलाएं यह निगरानी रखी जाए।


 

सीईओ ने जांचा मनरेगा शाखा का रिकॉर्ड


एक ओर जहां कलेक्टर ने कलेक्टोरेट के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया, वहीं दूसरा ओर जिला पंचायत सीईओ एस जयवर्धन ने जिला पंचायत कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। मनरेगा शाखा निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड की जानकारी ली। आधी अधूरी जानकारी के लिए एपीओ को पᆬटकार लगाई। कक्ष में रखे अव्यवस्थित दस्तावेज को सहेज कर रखने और परिसर में स्वच्छत रखने की हिदायत दी।