कब्जा कर बनाए फल गोदाम को निगम ने ढहाया

कोरबा । नगर निगम ने सामुदायिक भवन हेतु चिन्हित जमीन पर कब्जाकर फल गोदाम बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की। जेसीबी से गोदाम की दीवार ढहाने के बाद अफसरों ने बेजा कब्जाधारियों से कहा कि पुनः कब्जा करने पर कार्रवाई की जाएगी।बेजा कब्जाधारियों की नजर एक बार फिर सार्वजनिक उपक्रम एवं सरकारी जमीन पर टिक गई है। जहां खाली जगह देखी, वहां कब्जा करने की हो़ड़ मच गई है। पंप हाउस मैग्जिनभाठा में भी एक स्थान पर कब्जा कर एक सब्जी व्यवसायी ने फल गोदाम बना लिया। बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर निगम ने सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। जमीन पर कब्जा होने पर क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम में की थी। इस पर शुक्रवार को निगम के तोडू दस्ता ने मैग्जिनभाठा पहुंच कर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी से ढहा दिया। इस मौके पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी के साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा।