लुधियाना / जगदीप नगर में बिना पुलिस वेरीफिकेशन के रखे नौकर ने होजरी कारोबारी के घर अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी कर ली। दोपहर को जब कारोबारी घर आया तो उसे वारदात का पता चला। पीड़ित अनुसार नौकर ने अलमारी में से करीब चार लाख रुपए की नकदी चोरी की है। थाना दरेसी की पुलिस ने जगदीप नगर के कार्तिक सचदेवा की शिकायत पर यूपी के शिवम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की बाल सिंह नगर में एमके सचदेवा एंटरप्राइज नाम से होजरी फैक्ट्री है। उसने फैक्ट्री की देखरेख के लिए उक्त आरोपी को रखा हुआ था। लेकिन वह शिकायतकर्ता के घर पर बनाए अलग कमरे में रहता था। शिकायतकर्ता अनुसार उनके पिता कृष्ण सचदेवा ने अलमारी में करीब चार लाख रुपए की नकदी रखी थी। नकदी रखने के दौरान आरोपी कमरे में ही मौजूद था। अलमारी को लॉक करके उन्होंने चाबी वहीं साइड में रख दी। अगले दिन शिकायतकर्ता रोजाना की तरह फैक्ट्री चला गया। जबकि उक्त आरोपी घर पर ही था। इसी दौरान उसने अलमारी का लॉक खोलकर नकदी चोरी की और फरार हो गया था।
वैरिफिकेशन कराई होती तो आरोपी को ढूंढ़ने में आसानी रहती...
जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपी शिवम सिंह को तीन साल पहले नौकरी पर रखा था। तीन साल से नौकरी करने के बावजूद उन्होंने एक बार भी आरोपी की पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाई। अगर उसकी पुलिस वैरिफिकेशन की होती तो आरोपी को ढूंढने में आसानी रहती। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।