कार को दूर तक घसीटकर ले गई बस, दो की मौत, एक घायल

महू । किशनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक वॉल्वो बस की टक्कर से कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। टक्कर के बाद बस काफी दूर तक कार को घसीटकर ले गई। इससे कार का एक भाग पूरी तरह चपटा हो गया। टक्कर के बाद लोगों ने तीनों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला।


पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब 12 बजे पीथमपुर फोरलेन टोल नाके के पास इंदौर की ओर से आ रही बस (एपी-39 टीए-2474) ने सामने आई कार (एमपी-09 सीएन-5557) को टक्कर मार दी। इसमें कार में बैठे इरशाद पिता मजीद (40) निवासी संचार नगर खजराना (इंदौर) व फेमिदा सुल्ताना पिता मोहम्मद अरशद (36) निवासी गुलाब नगर खजराना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। उमरिया के पास अन्य वाहन में शव रखे जा रहे थे, तब उक्त घायल नहीं था। उसके बारे में कि सी ने कोई जानकारी नहीं दी और न ही वह स्वयं आया।


 

ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे


आसपास मौजूद लोगों से पता चला कि एक युवक घायल हुआ, जिसका नाम शोएब है। उसका इंदौर के किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार सवार तीनों युवक-युवती किसी ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे कि अचानक यू टर्न लेने के कारण बस को नहीं देख सके, जिससे हादसा हो गया। कार से गिलास और नमकीन भी मिला, जिससे आशंका है कि वे नशे में थे। मृत युवक के परिजन व कई साथी महू अस्पताल पहुंच गए थे, लेकिन युवती के घर से काफी देर बाद उसकी बहन पहुंची।