कांग्रेसिया ने जलाया ज्योतिरादित्य और इमरती देवी का पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे

सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद क्षेत्रीय स्तर पर गूंजना शुरू हुए विरोध के स्वर


डबरा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और उनके साथ इमरती देवी के चले जाने के बाद क्षेत्रीय स्तर पर राजनीति गर्मा उठी है। अभी जो जो इमतरी और सिंधिया के साथ नजर आते थे वह उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस विरोध के पीछे ज्योतिरादित्य और इमरती को बागी हो जाना है। विरोध के चलते वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुनाथ तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने इमरती देवी के घर के पास ज्योतिरादित्य सिंधिया और इमरती देवी का पुतला जलाया। साथ ही मौज्ूद कांग्रेसियों ने दोनों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी रघुनाथ तिवारी ने कहा कि सिंधिया और इमतरी देवी ने जनता के साथ धोखा किया है। जिस जनता ने उनके यहां जीत का सेहरा सजाया था उसी को अनदेखा कर दूसरी पार्टी में चले गए। यह उनको निंदनीय कदम है। जिसका विरोध हम सब और यहां की जनता करती है। पुतला जलाने से पहले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता रघुनाथ तिवारी के यहां मीटिंग की और उसके बाद चौराहे पर पुतला दहन कर दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।