काँग्रेस और कोरोना बायरस दोनों एक जैसे दोनों ही देश और प्रदेश के लिए बहुत ही घातक - परशुराम शर्मा

काँग्रेस और कोरोना बायरस दोनों एक जैसे दोनों ही देश और प्रदेश के लिए बहुत ही घातक  - परशुराम शर्मा


दतिया / भाजापा के मीडिया प्रभारी ने बताया काँग्रेस और कोरोना बायरस दोनों एक जैसे दोनों ही देश और प्रदेश के लिए बहुत ही घातक परशुराम शर्मा


प्रदेश में सत्ता का भोग कर रही काँग्रेस सरकार प्रदेश की जनता के लिए एक कोरोना बायरस की तरह पूरे  मध्यप्रदेश को अपनी विमारी की तरह विमारू राज्य बन गया है 


प्रदेश में हर जिले में हर विधानसभा छेत्र में हर तहसील में हर ग्राम पंचायतों में लाचारी का सामना करना पड़ रहा है जनता को 


पूरे प्रदेश में हर विभाग में अधिकारियों में कोई लगाम ही नही है जनता की सुन ही नही रह है मन माने बिजली के बिल आ रहे है


प्रदेश में ओले गिरने से किसानों की हालत गंभीर है किसानों पर काँग्रेस सरकार कोई रुख ही दिखाई नही दे रहा है 


परशुराम शर्मा
मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी