काेराेना के 2 और संदिग्ध मिले, एक साउथ काेरिया और दूसरा इटली से आया; एक का पटियाला और दूसरे का गुरदासपुर में चल रहा इलाज

पटियाला गुरदासपुर / पंजाब में काेराेना वायरस के दाे और संदिग्ध सामने आए हैं। इनमें साउथ काेरिया से आए एक युवक का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में और इटली से आए एक बच्चे का गुरदासपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरदासपुर का यह बच्चा करीब 10 दिन पहले परिवार के साथ इटली से लौटा था। बच्चे के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं साउथ कोरिया से लौटा व्यक्ति पटियाला के बहादुरगढ़ का है। वह जुकाम व बुखार हाेने पर निजी अस्पताल में दवा लेने गया था। निजी अस्पताल ने उसे राजिंदरा अस्पताल में रेफर कर दिया। उसे राजिंदरा अस्पताल के आइसाेलेशन वार्ड में रखा है। नाेडल अधिकारी डाॅ. सचिव काैशल ने बताया कि बहादुरगढ़ के एक व्यक्ति काे उपचार के लिए दाखिल किया है। उसके रक्त के नमूने लेकर ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस एम्स दिल्ली में भेजा गया है। दाे दिनाें में रिपाेर्ट आएगी। वही, रविवार रात इटली से आए 17 लोगों से भी सेहत विभाग ने संपर्क कर हालचाल जाना। विभाग ने सबकाे चेतावनी दी है कि अगर उनकाे जुकाम, बुखार की शिकायत हाे ताे तुरंत सेहत विभाग काे सूचित करें।