जिन किसानों ने नहीं जलाई थी पराली, आंधी और बारिश से उनकी फसल को कम हुआ नुकसान, पराली दबाने से गेहूं की नाड़ हुई मजबूत, दाने भी अच्छे होंगे

जालंधर / सुपर सीडर या हैप्पी सीडर मशीनों की मदद से पराली को जलाने की बजाय जमीन में इस्तेमाल करने वाले किसानों को दोहरा लाभ हुआ है। एक तो सरकार की सख्त कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा। दूसरा तीन दिन तक हुई बरसात से फसल भी बर्बाद नहीं हुई। यही नहीं, गेहूं का दाना भी बेहतर हुआ है। इस बात का खुलासा जिला कृषि अधिकारियों की जांच के बाद हुआ है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. सुरिंदर सिंह की अगुआई में डॉ. नरेश गुलाटी और अन्य अधिकारियों ने जिले के चमियारा, नाहलां, मंड और अन्य गांवों का दौरा कर बताया कि जिले में 35 सुपर सीडर मशीनों की मदद से 5250 एकड़ जमीन पर फसल बीजी गई और हैप्पी सीडर मशीनों की मदद से 67500 एकड़ जमीन पर गेहूं बीजा गया। जांच में पाया गया कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण इन किसानों की फसल नहीं बिछी।


पराली जलाने पर सूबे के 3 हजार से ज्यादा किसानों पर हुई थी कार्रवाई


मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. सुरिंदर सिंह ने बताया कि पराली जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है वहीं जमीन की पकड़ भी कमजोर होती है। दूसरी तरफ अगर जमीन में ही पराली के इस्तेमाल से फसली पौधों की जड़ों की पकड़ मजबूत होती है। किसानों के अनुभव से यह भी पता चला है कि पराली नहीं जलाने वाले किसानों को कीटनाशकों और खाद का भी कम इस्तेमाल करना पड़ा है।


कीटनाशकों का भी कम किया इस्तेमाल
गांव चमियारा के सरपंच गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सुपर सीडर मशीन का इस्तेमाल कर 150 एकड़ जमीन पर फसल बोई थी। तेज आंधी और बारिश का फसल पर असर नहीं पड़ा। गांव के एक अन्य किसान महिंदर सिंह और अजीत सिंह के अनुसार मशीनों की मदद से पराली को जमीन में ही इस्तेमाल करने से दोहरा फायदा हुआ है। जिक्रयोग है कि पराली जलाने पर पिछले साल तीन हजार से ज्यादा किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।


पीली कुंगी करती है फसल को कमजोर, फैले तो तुरंत बताएं
चीफ एग्रीकल्चर अफसर डाॅ. सुरिंदर सिंह ने कहा कि किसानाें काे गेहूं में हाेने वाली पीली कुंगी बीमारी से बचाव की भी जानकारी दी जा रही है। अादमपुर अाैर भाेगपुर में कुछ किसानाें ने पीली कुंगी बीमारी की शिकायत की है। विभाग की तरफ से किसानाें काे बताया जा रहा है कि इस बीमारी से बचाव के लिए काैन से उपाय किए जाएं। किस स्प्रे से पीली कुंगी से बचाव हाे सकता है, किसानाें काे इसकी पूरी जानकारी हाेनी जरूरी है। किसान अपनी फसलाें पर नजर रखें अाैर पीली कुंगी के लक्षण नजर अाने पर तुरंत कृषि विभाग से संपर्क करें। किसान अगर समय पर ध्यान देंगे ताे फसल काे काेई नुकसान नहीं हाेगा।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना