इटारसी जंक्शन बनेगा ‘बाल मित्र स्टेशन’, यह देश-भर में मॉडल प्रोजक्ट होगा

इटारसी / 10 साल पहले तक रेल प्रबंधन को प्लेटफॉर्म चिल्ड्रन्स से कोई सरोकार नहीं था। लेकिन अब इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर वन पर बाल चाइल्ड हेल्प डेस्क 24 घंटे काम कर रही है। अब इटारसी जंक्शन को बाल मित्र स्टेशन बनाने की योजना पर काम चल रहा है। यह देश-भर में मॉडल प्रोजक्ट होगा। इसके बाद होशंगाबाद रेलवे स्टेशन पर यह योजना लागू करने की कोशिश होगी। इसमें जीवोदय संस्था के साथ स्टेशन प्रबंधन, रेलवे सुरक्षा बल, मप्र शासकीय रेल पुलिस, प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता होगी। यह काम इसलिए संभव है कि जीवोदय 20 साल में घर से भागे 30 हजार बच्चों को परिवार से मिलाने और 22 हजार बच्चों के पुनर्वास करने का काम इटारसी में कर चुकी है। जीवोदय की सिस्टर क्लारा का कहना है कि दस साल पहले जब हम स्टेशन पर प्लेटफार्म चिल्ड्रन के लिए बात करने जाते थे तो यह से जवाब मिलता था कि हम इन बच्चों के प्रति स्टेशन प्रबंधन जिम्मेदार नहीं हैं। जबकि सच्चाई यह है कि जब कोई बच्चा अपना घर छोड़ता है तो उसका दूसरा ठिकाना रेलवे स्टेशन हो जाता है। तब हमने जीवोदय के जरिए प्लेटफार्म चिल्ड्रन पर काम शुरू किया। अभी 56 स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क खुल चुके हैं। चाइल्ड प्रोटक्शन फोर्स पर काम हो रहा है। दोस्ती कैंपेन चलाकर हर कार्यकर्ता या व्यक्ति को बाल मित्र योजना के बैज दे रहे हैं।


10 सालों में इस तरह संभाला प्लेटफॉर्म चिल्ड्रन्स को


1999 : जीवोदय की सिस्टर क्लारा ने प्लेटफार्म चिल्ड्रन के लिए इटारसी रेलवे स्टेशन आकर काम शुरू किया।


2000 : रेलवे यूनियन परिसर में डे केयर सेंटर खोला जहां ट्रेनों में झाडू लगाने वाले बच्चों को पढ़ाया जाता था।


2001 : यूके के बटरफील्ड दंपती ने जीवोदय भवन के लिए 10 हजार 500 वर्गफीट जमीन खरीदकर दी।


2007 : बेसहारा बालिकाओं के लिए चिराग गर्ल्स प्रोजेक्ट जीवोदय परिसर में खुला।


2008 : बंगलिया में दो एकड़ जमीन ब्वॉयज होम के लिए यूके के दंपती व ब्रिटिश एयरवेज के सहयोग से खरीदी।


2019 : अब तब 30 हजार बच्चों को बचाया और 22 हजार बच्चों का पुर्नवास किया।



बच्चों की सुरक्षा और देखभाल इसलिए जरूरी
भारत की एक तिहाई आबादी बच्चों की है। ऐसे बच्चे जो बेसहारा हैं। अनाथ हैं या मुश्किल हालात के शिकार हैं। उनकी देखभाल, सुरक्षा और पुनर्वास के लिए सरकार ने कानून बनाया है। घरेलू हिंसा या प्रताड़ना से तंग आकर जो बच्चे भाग जाते हैं या गुमशुदा होते हैं। एक देखभाल और सुरक्षा की जरूरत वाले बच्चे और दूसरे विधि विरूद्ध कार्य में लिप्त बच्चे होते हैं। नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाता है। फिर इन्हें इटारसी के जीवोदय और मुस्कान बालिका गृह में रखा जाता है।


इस तरह प्लेटफॉर्म चिल्ड्रन के लिए हुआ काम
जीवोदय की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 1999 से अब तक इटारसी में हजारों बच्चों को सुरक्षा, पुनर्वास, शिक्षा और वोकेशनल ट्रेनिंग से जोड़ा जा चुका है। इटारसी स्टेशन पर दो माह से चाइल्ड लाइन प्रोटेक्शन की उद्घोषणा करवाई जा रही है। प्लेटफार्म पर यह बूथ 24 घंटे खुला रहता है। अब सामाजिक लोगों को भी बाल मित्र योजना से जोड़ा जा रहा है।


इटारसी स्टेशन अच्छा काम कर रहा है


ट्रेनों व स्टेशनों पर गुजर-बसर करने वाले हर बच्चे को सुरक्षा व देखभाल की जरूरत होती है। प्लेटफार्म चिल्ड्रन के लिए इटारसी में जीवाेदय के साथ वेस्ट सेंट्रल रेलवे वूमन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने डे केयर चलाकर अच्छा काम किया है।


उदय बोरवणकर, भोपाल डीआरएम


Popular posts
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना