जालंधर / जालंधर में मंगलवार रात को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब होला महल्ला उत्सव में श्री आनंदपुर साहिब गए श्रद्धालु रात में वापस लौट रहे थे। वेरका मिल्क प्लांट के पास कार की टक्कर से श्रद्धालुओं का टैंपो पलट गया। हादसे के वक्त इसमें 20 लोग सवार थे। कार चालक मौके से फरार हो गया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को अमृतसर से कुछ श्रद्धालु आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला में शामिल होने गए थे। मंगलवार को वापस आते समय वेरका मिल्क प्लांट के पास एक तेज रफ्तार एंडेवर कार ने श्रद्धालुओं से भरे टैंपो को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टैंपो के परखच्चे उड़ गए और सीटें निकलकर बाहर आ गई थी। सड़क पर खून, प्रसाद और अन्य सामान बिखर गया था। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान अमृतसर की 40 वर्षीय सर्वजीत कौर के रूप में हुई है। इसके अलावा 14 अन्य लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच का क्रम शुरू कर दिया था। इस घटना के लिए लापरवाही का जिम्मेदार माना जा रहा एंडेवर कार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
ये हैं घायलों के नाम
हादसे में घायल लोगों में 30 साल की रज्जो, 32 साल की कुलदीप कौर, 10 साल का प्रभ, 18 साल की ज्योति, 40 साल का संदीप, 35 साल की पालिंदर कौर, 45 साल का रणजीत सिंह, 13 साल का युवराज सिंह, 12 साल का जयदीप, 7 साल का करण, 36 साल की कुलजीत कौर, 40 साल का कर्मजीत, 28 साल की रजनी और 40 साल की मनजीत कौर शामिल हैं।