हिंसा में मारे गए कई लोगों के शव उनके परिजन को अब तक नहीं मिल पाए, परिवार परेशान

नई दिल्ली / नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा में मारे लगाए कई लोगों के शव उनके परिजनों को अब तक नहीं मिल पाए हैं। इसके कारण वे परेशान हैं। पोस्टमार्टम में हो रही देर को पुलिस की कार्रवाई का पूरा नहीं होना बताया जा रहा है। इस बीच अस्पताल पहुंचे 42 शवों में से 26 का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है। इसमें से 24 जीटीबी और 2 लोकनायक अस्पताल में हुए। जीटीबी में हुए 24 में से एक की डेथ जगप्रवेश अस्पताल में हुई थी। वहीं जीटीबी अस्पताल में घायलों की तादाद 224 तक पहुंच गई है। 51 इस वक्त भी अस्पताल में भर्ती हैं। हिंसा में घायल और मृत सबसे ज्यादा जीटीबी अस्पताल पहुंचे थे। यहां 38 की मौत हुई। अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 9 डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। अब अस्पताल में सिर्फ 15 डेडबॉडी बची हैं। इनमें से 6 की पहचान नहीं हो सकी है और 9 की पहचान कर ली गई है। पुलिस की कार्रवाई होने के साथ ही इनका पोस्टमार्टम भी कर दिया जाएगा। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ किशोर सिंह ने कहा कि अस्पताल में तीन डेडबॉडी थीं, दो का पोस्टमार्टम हो गया है। एक का होना बाकी है। पोस्टमार्टम में हो रही देर की वजह से दिल्ली सरकार ने मेडिकल बोर्ड बनाने का अधिकारी जीटीबी अस्पताल को दिया। िदल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड बनाने का अधिकार अस्पताल के निदेशक और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस को दिया गया है।


माहौल शांत समझकर काम पर निकला था शख्स, आधा दर्जन युवकों ने नाम पूछा, फिर पीट-पीटकर मार डाला


मुस्तफाबाद निवासी एक शख्स शुक्रवार सुबह माहौल शांत समझकर काम की तलाश में शिव विहार निकला था। लेकिन रास्ते  में आधा दर्जन युवकों ने नाम पूछकर लाठी, डं़ड़ों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान अयूब के रुप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक अय्यूब परिवार के साथ मुस्तफाबाद में रहता था। परिवार में पत्नी व 2 लड़के हैं। अय्यूब स्क्रेप का काम करता था। बेटे सलमान ने बताया कि हिंसा के बाद शुक्रवार को उसके पिता अय्यूब को लगा कि अब सब कुछ शांत हो गया है। वह स्क्रेप की तलाश में शिव विहार चला गया। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे आधा दर्जन युवकों ने उसे घूमते हुए देखकर उसका नाम पूछा और हमला कर दिया। आरोपी डंडों और लोहे की रॉड से उसे तब तक मारते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।  तभी वहां से बाइक पर गुजर रहे 2 युवकों ने अय्यूब को पहचान लिया। दोनों युवक बाइक पर ही बिठाकर उसे उसके घर छोड़ गए। परिजन उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे जीटीबी रेफर कर दिया।


घायलों के फोन पर पहुंच रही है फ्री एंबुलेंस
दंगा प्रभावित इलाकों में अभी बहुत पीड़ित व घायल घरों पर ही है। ये घायल अस्पतालों को कॉल कर उन्हेंं इलाज के लिए बुला रहे है। ऐसी ही फोन काॅल पर होली फैमिली अस्पताल की नर्सें व डॉक्टर एंबुलेंस लेकर चांद बाग पहुंची थी। घायलों की वह फ्री सेवा कर रही हंै। एंबुलेंस में साथ आई नर्स रेणु ने बताया कि पिछले तीन से चार दिन में 150 से अधिक ऐसी कॉल आ चुके हंै। कॉलर कहते है कि उन्हें इलाज के लिए ले जाने वाला कोई नहीं है। इस सेवा से उन्हें मदद मिल रही है।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image