हर क्लास में अव्वल रहती थी गैंगरेप पीड़ित छात्रा, लेकिन मां और शिक्षिका को भी नहीं बताया दर्द

बैतूल / गैंगरेप से आहत होकर केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने वाली आदिवासी नाबालिग छात्रा हर क्लास में टॉप आती थी। वह स्कूल में नियमित आती थी। छात्रा केरोसिन डालकर आग लगाने से पहले परेशान तो रहती थी, लेकिन शिक्षिका तथा मां को भी अपना दर्द नहीं बताया। इधर, पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया है, लेकिन छात्रा के साथ गैंगरेप कहां और कब-कब हुआ, इसको लेकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ नहीं की है। कोतवाली थाना क्षेत्र में आठवीं में पढ़ने वाली आदिवासी छात्रा होनहार थी। सातवीं में 80 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पांचवीं में भी 80 प्रतिशत अंक आए थे। स्कूल की शिक्षिका ने बताया वह नियमित रूप से स्कूल आती थी। 24 फरवरी को भी वह स्कूल आई थी। छात्रा पढ़ाई के साथ खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल होती थी। शिक्षिका ने कहा पढ़ाई के दौरान कभी लगा ही नहीं, कि उसके साथ इतनी बड़ी घटना घटी हुई है। शिक्षिका के अलावा साथ में पढ़ने वाली सहेलियों से भी उसने अपना दर्द बयां नहीं किया। शिक्षिका ने कहा हमने एक होनहार छात्रा खो दी। मां ने बताया कुछ दिनों से बेटी परेशान तो रहती थी, लेकिन पूछने पर भी घटना के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। मां ने कहा गर्मी की छुट्टियों में तीन दिन सदर के रैन बसेरा में रहकर केटरिंग में काम किया था। इसकी जानकारी हमको लगने के बाद उसे गांव बुलवा लिया था। पुलिस सोमवार रात को उसे लेकर रात डेढ़ बजे गांव आई थी, पुलिस के जाने के बाद उससे बैतूल जाने का कारण पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। मैं बार-बार उससे पूछती रही, लेकिन वह हर बार टालती रही। लेकिन वह घर से बिना बताए कहीं चली जाती थी।


पुलिस को घटना स्थल की जानकारी ही नहीं 
पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को कहां अंजाम दिया, पीड़िता की आरोपियों से कहां जान- पहचान हुई सहित अन्य सवालों के जवाब में एसपी डीएस भदौरिया ने सिर्फ इतना ही कहा कि यह सब जांच में सामने आएगा। लेकिन घटना स्थल का खुलासा नहीं किया। कोतवाली टीआई राजेंद्र धुर्वे ने कहा कि आरोपियों को पूछताछ के लिए 29 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने घटना को कहां अंजाम दिया। इसकी जांच चल रही है। पूछताछ में ही आरोपियों से खुलासा होगा। 


चाइल्ड लाइन का सवाल- काउंसलिंग के लिए क्यों नहीं बुलाया
चाइल्ड लाइन की चारु वर्मा ने कहा 24 फरवरी को पीड़िता के थाने पहुंचने पर पुलिस को बच्ची की काउंसलिंग के लिए हमें बुलवाना था। काउंसलिंग हो जाती तो वह आपबीती बता देती और शायद यह घटना नहीं होती। चाइल्ड लाइन की टीम ने गुरुवार को पीड़िता के घर पहुंचकर मामले की पड़ताल की।


भाजपाइयों ने थाने के फुटेज की जांच की मांग की
सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडागरे, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने एसपी डीएस भदौरिया से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की। भाजपाइयों ने पुलिस से कहा कि जब पीड़िता सोमवार रात 11 बजे थाने पहुंची तो उसकी रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं की गई। उन्होंने एसपी से थाने के उस समय के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की। उन्होंने गांव से काम करने एवं पढ़ने वाली छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने एवं सार्वजनिक स्थानों के संज्ञान लेने पर जोर दिया।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना