हमीदिया, जेपी और एम्स में कोरोना के संदिग्धों के लिए 28 बेड रिजर्व

भोपाल / भोपाल डरता नहीं, सीखता है सतर्क रहता है। देश के विभिन्न शहरों में कोरोना वायरस के केस सामने आने के बाद अब शहर के तीन बड़े अस्पताल हमीदिया, जेपी और एम्स अस्पताल ने इससे बचाने की तैयारी शुरू कर दी है। हमीदिया अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जबकि जेपी में 8 बेड और एम्स में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है। तीनों अस्पतालों में 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाएं और मास्क उपलब्ध हैं। जेपी और हमीदिया अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई है। पूरे प्रदेश में 349 बेड मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। अपर संचालक, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं डॉ वीणा सिन्हा के मुताबिक भोपाल समेत प्रदेश के जिला और मेडिकल कॉलेज में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था कराई गई है। रोजाना इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए डॉक्टरों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दिलाई जा रही है। संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जा रही है, सात मार्च से अभी तक प्रदेश में प्रभावित देशों से आने वाले 600 यात्रियों की पहचान की गई थी, इनमें से 218 यात्री अपने घरों में आइसोलेशन में रखे गए हैं। जबकि 343 यात्रियों का सर्विलेंस पूरा हो चुका है। 21 संदिग्ध यात्रियों के सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजे गए थे, इसमें से 19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।  इसमें इंदौर,भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट पर आने वाले प्रभावित देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि भोपाल में दो मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल शहर के तीनों अस्पतालों में कोरोना का कोई भी संदिग्ध मरीज भर्ती नहीं है। इलाज और बचाव के पूरे इंतजाम हैं


विदेश जा रहे 40 में से 25 लोगों ने कैंसिल करा लिए एयर टिकट


भोपाल | भोपाल से विदेश जाने वाले यात्रियों के 40 में से 25 एयर टिकट पिछले 15 दिनों के दौरान कैंसिल हुए हैं। इनमें कुछ ग्रुप टिकट भी शामिल हैं। चीन, मकाऊ और हांगकांग के टिकट इन दिनों कोई भी नहीं बनवा रहा है। आम दिनों में इन स्थानों के लिए 7 से लेकर 10 तक एयर टिकट बनवाए जाते थे। 
कोरोना के कारण विदेश जाने वाले यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन की जानकारी लेने पर पता चला कि सबसे ज्यादा बैंकॉक, सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड के एयर टिकट कैंसिल हुए हैं। इन्हीं स्थानों के लिए सबसे ज्यादा यात्री टिकट बनाए जाते हैं। 


जब से कोरोना फैलने की सूचना यात्रियों को मिल रही है, तब से ग्रुप टिकट तक कैंसिल होने लगे हैं। 
केवल दिल्ली के टिकट: शिल्पी ने बताया कि डोमेस्टिक फ्लाइट्स के मामले में यह संख्या काफी कम है। केवल दिल्ली जाने वाले यात्रियों के टिकट जरूर 10 से 15 फीसदी तक कैंसिल होने लगे हैं। वह भी पिछले कुछ दिनों से ही कैंसिल होने लगे हैं। जिन यात्रियों को मीटिंग, बिजनस आदि के लिए जाना है, वे लगातार एयर टिकट ले रहे हैं। ट्रेनों में स्थिति फुल: रेलवे स्टेशनों पर भले ही कुछ यात्री मास्क लगाए नजर आ रहे हों, लेकिन होली के त्योहार के कारण अधिकतर ट्रेनें रविवार को भी लगभग फुल ही नजर आईं। मुंबई, दिल्ली, प्रतापगढ़, जयपुर व गोरखपुर जाने और यहां से शुरू होने वाली अधिकतर ट्रेनों में कुछ ही सीटें खाली रही थीं। हालांकि सोमवार को कुछ राहत की संभावना है। बसों में चार गुना तक किराया: ट्रेनें फुल होने का फायदा प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने उठाना शुरू कर दिया है। विभिन्न स्थानों के लिए उन्होंने फ्लेक्सी किराया चार गुना तक लेना शुरू कर दिया है। 


लग्जरी बसों का किराया

























स्थान कहां से कहां       किराया रुपए        पुराना किराया
 
पुणे-भोपाल            3600        1400 से 1700
 
मुंबई-भोपाल            3400        1200 से 1500
 
अहमदाबाद-भोपाल        3100        1100 से 1400


भोपाल से पुणे, मुंबई व अहमदाबाद के लिए भी लगभग इतना ही किराया अभी लग रहा है।


ट्रेनों में स्थिति फुल : रेलवे स्टेशनों पर भले ही कुछ यात्री मास्क लगाए नजर आ रहे हों, लेकिन होली के त्योहार के कारण अधिकतर ट्रेनें रविवार को भी लगभग फुल ही नजर आईं। मुंबई, दिल्ली, प्रतापगढ़, जयपुर व गोरखपुर जाने और यहां से शुरू होने वाली अधिकतर ट्रेनों में कुछ ही सीटें खाली रही थीं। हालांकि सोमवार को कुछ राहत की संभावना है। 


यहां करें संपर्क : कोरोना वायरस संबंधी जानकारी के लिए जिगित्सा हेल्थ केयर के कॉल सेंटर 104 पर संपर्क करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह कॉल सेंटर 24 घंटे चालू है। 


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना