अहमदाबाद / भारत में कोरोनावायरस के मरीजों का पता चलने लगा है, ऐसे में गुजरात में इस दिशा में सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 52 संदिग्ध मरीजों के ब्लड के सेम्पल लिए हैं। इसमें से 51 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक व्यक्ति की रिपोर्ट अभी आनी है।
4 नए मरीजों का पता चला
देश में बुधवार को कोरोनावायरस के 4 नए मरीजों का पता चला है। विश्व में अब तक इस वायरस से 6800 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोगों को एसएमएस कर अपील की है कि वे चीन, जापान, ईराक, कोरिया, इटली और ईरान की यात्रा टाल दें।