गन पाॅइंट पर भट्ठा मालिक से क्रेटा लूटने वाले 3 आरोपी 47 दिन बाद गिरफ्तार, 50 लाख का विदेशी पिस्टल बरामद

जालंधर / अलावलपुर-आदमपुर हाईवे पर अड्डा महमदपुर के नजदीक गन पाॅइंट पर ईंट भट्टे के मालिक से 20 जनवरी काे नई क्रेटा लूटने के तीनाें आराेपी पकड़े गए हैं। सीआईए देहात पुलिस ने शनिवार देर रात लेसड़ीवाल पुली के पास हथियार लेकर फाेर्ड फिगाे कार में जा रहे तीनाें आरोपी पकड़े। आराेपी वही हैं जिनका खुलासा भास्कर ने 26 जनवरी के अंक में किया था। पकड़े गए तीनाें आरोपियों की पहचान अलावलपुर के रहने वाले प्रदीप शर्मा उर्फ दीपू, आदमपुर के रहने वाले गोपाल सिंह उर्फ गोपा और जसविंदर सिंह उर्फ जोनी के रूप में हुई है। देहात के एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि सीआईए देहाती के इंचार्ज शिव कुमार ने अपनी टीम के साथ लेसड़ीवाल पुल पर ट्रैप लगाया हुआ था। इस दाैरान अलावलपुर की ओर से आ रही फिगो कार (पीबी-08-डीजी-9656) को चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी में सवार तीनाें आरोपियों की तलाशी लेने पर चार पिस्टल, एक वेबले रिवाॅल्वर, 48 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। एसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद दो महीने तक हिमाचल, हरियाणा अाैर पंजाब के अलग-अलग जिले में छिपे रहे। 20 जनवरी को पैरोल पर आए तीनों आरोपियों ने ईंट भट्ठे के मालिक चरणजीत सिंह की नई क्रेटा गनपॉइंट पर लूटी थी। दीपू के खिलाफ 11, गोपा और जोनी के खिलाफ तीन-तीन मामले पहले से दर्ज हैं।


गांव के ही युवक का मर्डर करना चाहते थे
एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में माना कि वह 2012 में भोगपुर के पास एक व्यक्ति का मर्डर किया था। इस मामले में आरोपी 20 साल की सजा काट रहे थे। तीनों आरोपी 14 अक्टूबर 2019 को 44 दिन की पैरोल पर आए थे। इसके बाद आरोपी जेल वापिस नहीं लौटे। आरोपियों ने माना कि वह गांव के किसी व्यक्ति का मर्डर करने के लिए आए थे। बाठ कैसल में लूट के बाद पेट्रोल पंप की पार्किंग की सीसीटीवी में दिखा था गोपा


60 लाख के हैं वेपन
आरोपियों के पास से करीब 60 लाख रुपए के वेपन बरामद हुए हैं। इनमें ब्राजील से मंगवाया गया टॉरस पिस्टल भी शामिल है जिसका मार्केट प्राइज एसएसपी ने करीब 50 लाख रुपए बताया है। एक वेबले के रिवाॅल्वर सहित तीन और वेपन बरामद बरामद हुए हैं।


एसीपी ने कहा था, अलावलपुर में क्रेटा गाड़ी लूटने वालों ने ही की है बाठ कैसल में वारदात
एसएसपी माहल ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाठ कैसल के बाहर से क्रेटा लूट में इनमें से कोई भी लिप्त नहीं है। आरोपियों से उस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। थाना रामामंडी में पुलिस ने 25 जनवरी को हुई लूट मामले में दीपू, गोपा और जोनी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज है। सवाल यह है कि इन्वेस्टिगेशन में कमिश्नरेट पुलिस सही है या देहात पुलिस। थाना रामामंडी में दर्ज मामले के अनुसार लुटेरे पार्किंग के ड्राइवर नवदीप सिंह को भी किडनैप कर ले गए थे। उसे चहेड़ू पुल पर फेंककर आराेपी फरार हाे गए थे। शादी के फंक्शन में डीसी वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी माैजूद थे। एसीपी हरसिमरत सिंह ने कहा था कि पांच दिन पहले हुई अलावलपुर के पास लूट मामले में लिप्त तीनों आरोपियों ने ही क्रेटा लूटी है। पेट्राेल पंप की फुटेज में गाेपाल उर्फ गाेपा की पहचान हुई थी।