बरपाली। क्षेत्र में स्थापित एटीएम आए दिन खराब रहता है। इसके चलते उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में होली त्योहार है। ऐसे में एटीएम खराब रहने से उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को एटीएम से रकम आहरण के लिए पांच से 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बस स्टैंड के समीप स्थापित एटीएम हमेशा खराब रहता है। रकम आहरण के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है।
एटीएम खराब, उपभोक्ता परेशान