मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर 7 मार्च को ग्राम पिपरिया में आयोजित किया गया। शिविर के तहत परियोजना कार्य में सभी स्वयंसेवकों ने समस्त ग्रामवासियों को जल संरक्षण का संदेश देते हुए वर्धा नदी के समीप बोरी बंधान बनाकर जल संरक्षण के उपाय बताए गए। बौद्धिक सत्र की सभा में महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रमिला मकोड़े एवं उनकी टीम ने महिला सशक्तिकरण एवं उनके समाज में बढ़ रही भूमिका के बारे में सभी स्वयं सेवकों सहित ग्रामवासियों को बताया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग मुलताई की आशा कार्यकर्ता भी शामिल हुई। इसमें उन्होंने महिला व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। जिसमें महाविद्यालय से महिला कार्यक्रम अधिकारी तारा बारस्कर , पुरुष कार्यक्रम अधिकारी एलएल राउत, क्रीडा कार्यक्रम अधिकारी अभिनीत सरसोदे एवं स्वयं सेवक पुरुष दल नायक अभिषेक हुरमाडे एवं महिला दल नायक शिवानी हुरमाडे,वरिष्ट स्वयंसेवक ललित राजपूत,गौरव नागले दिव्यांश अलकेश, आकाश ,भुनेश्वरी ,महेंद्र एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बनाया बोरी बंधान