एमटीएः डॉक्टरों का शोषण हो रहा है, डीएमई बोलीं: तो छोड़ दो नौकरी

ग्वालियर । जीआर मेडिकल कॉलेज के हॉल में डीएमई उल्का श्रीवास्तव, जेडी फाइनेंस भोपाल के अखिल वर्मा ने विभाग के सभी एचओडी की बैठक ली। बैठक में एमटीए अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर ओवर लोड है, कम समय में उन्हें अधिक मरीज देखने पड़ते हैं। उनकी पदोन्नती भी नियमानुसार नहीं की जा रही है। यह तो डॉक्टरों का शोषण है। इस पर डीएमई ने कहा कि काम तो सभी कर रहे हैं। मैं भी 8 घंटे से अधिक काम करती हूं तो क्या मेरा शोषण हो रहा है। यदि जिसको भी ऐसा लगता है कि शोषण हो रहा है वह नौकरी क्यों कर रहा है, छोड़ दे। बैठक में आयुष्मान मरीजों के इलाज, सीएम हेल्पलाइन और विधानसभा के जवाब प्रस्तुत करने पर चर्चा हुई। जिसमें डीएमई ने कहा कि विधानसभा के प्रश्नों के जवाब इस तरह से दें कि इससे विभाग के सामने समस्या खड़ी न हो। इसके साथ ही आयुष्मान मरीजों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं। अभी ग्वालियर बड़े जिलों में सबसे पीछे चल रहा है। यही हालत सीएम हेल्पलाइन की है। इसके साथ ही अस्पताल में दवाओं के बजट को लेकर भी चर्चा हुई।



बंद कमरे में की डीएमई ने जांच


असल में डीएमई उल्का श्रीवास्तव कुछ मामलों की जांच के सिलसिले में जीआर मेडिकल पहुंची थीं। उन्हें बजट, भर्ती सहित कई और जांचें करनी थीं। इसको लेकर जिनके खिलाफ जांच चल रही थी। उन्हें बंद कमरे में बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए। इस बीच किसी को कमरे में आने की इजाजत नहीं दी गई।


एमटीए में विरोध के स्वर


एमटीए अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल का कहना है कि कुछ लोग डॉक्टरों की पदोन्नति में पक्षपात कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार पदोन्नति मिलनी चाहिए। 2018 में नया नियम बना कि एसीआर में 13 नंबर होने पर पदोन्नति दी जाए। जबकि जिन डॉक्टरों को 2015 में पदोन्नति मिलनी चाहिए थी तब नियम एसीआर में 10 नंबर होने का था। लेकिन नियम बदले तो पुराने डॉक्टरों को तो उसी नियम पर मिलनी चाहिए। यदि अब नए नियम से पदोन्नति दी गई तो करीब 80 प्रतिशत डॉक्टर वंचित हो जाएंगे। यदि ऐसा होता है तो एमटीए धरना प्रदर्शन करेगी। इस पर जिन डॉक्टरों के एसीआर में 13 अंक हैं वह विरोध में आ गए। उनका कहना है कि कुछ लोग अपने काम पर ध्यान न देते हुए केवल नेतागिरी करते हैं। ऐसे में उनकी पदोन्नति क्यों रोकी जाए। नेतागिरी करने वाले पहले अपनी एसीआर ठीक करें और पदोन्नति लें।


 

बैठक में मैं मौजूद नहीं थी, उस समय मुझे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए जाना पड़ा था। बैठक में क्या हुआ नहीं पता।


डॉ. सरोज कोठारी, प्रभारी डीन


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image