एक महीने से चीन नहीं गए 25000 सूरती, विदेश टूर की 12 हजार बुकिंग रद्द

सूरत / कोरोना वायरस की दहशत से सूरती समर वैकेशन टूर रद्द कर रहे हैं। इंटरनेशनल टूर्स एंड ट्रैवल्स बिजनेस पर भारी असर पड़ा है। गर्मी की छुट्टियों में सूरत से हजारों लोग विदेश बाहर घूमने जाते हैं। एक टूर्स एंड ट्रेवल्स कंपनी के अधिकारी ने बताया कि जीएसटी के असर के बाद 70 प्रतिशत बिजनेस बचा था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण 20 प्रतिशत ही रह गया है। बैंकाक, थाईलैंड, मलेशिया, चीन के लिए की गई 10-12 हजार बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं।



8 देशों का वीजा रद्द
आने वाले छह महीने में भी बिजनेस बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है। सरकार ने करीब आठ देशों का वीजा रद्द कर दिया है। इससे उन देशों के पर्यटन के साथ सूरत के टूर्स एंड ट्रेवल्स का बिजनेस भी ठप्प हो गया है। कई देशों से आने वाली फ्लाइट भी रद्द कर दी गई हैं। स्पेक्ट्रा इमीग्रेशन के ऑनर संदीप कापड़िया का कहना है कि कोरोना वायरस से सबसे पहले तो चीन के वीजा रद्द हो रहे हैं। उसके बाद थाईलैंड, बैंकाॅक, ईरान, रूस सहित आठ से 10 देशों के वीजा नहीं दिए जा रहे हैं। टूर एंड ट्रैवल्स बिजनेस में मंदी आ गई है। व्यापार और अन्य काम के लिए हर महीने सूरत से लगभग 25 हजार लोग चीन जाते थे। कोरोना वायरस फैलने के कारण आना जाना बंद कर दिया गया। दोनों तरफ से इमीग्रेशन क्लियर नहीं किया जा रहा है। चीन और उसके आसपास के देश डायमंड और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का हब हैं।



बाहर की मंडी से नहीं आ रहे व्यापारी, स्टोन के दाम डेढ़ गुना बढ़े
कोरोना की दहशत कपड़ा उद्योग में भी देखने को मिल रही है। कई मार्केट एसोसिएशन ने फागोत्सव रद्द कर दिए। कपड़ा व्यापारी अरुण पाटोदिया ने बताया कि 15 मार्च के बाद कपड़े की डिमांड बढ़ेगी, लेकिन कोरोनावायरस को लेकर हालात नहीं सुधरे तो बाहर की मंडी के व्यापारी सूरत नही आएंगे। कपड़ा व्यापारी विक्रम भूतड़ा ने बताया कि बाहर के व्यापारी अभी नहीं आ रहे हैं। पुणे के एक व्यापारी ने कहा कि सूरत में 2 संदिग्ध मिले हैं, इसलिए बाद में कपड़ा लेने आएंगे। चीन से आने वाले स्टोन (डायमंड) पर ब्रेक लगने से लोकल स्टोन के दाम डेढ़ गुना बढ़ गए हैं। पहले 100 डायमंड 3 रुपए में लगते थे, अब 4.5 रुपए में लगवा रहे हैं।



माैसम में उतार-चढ़ाव से हो रहा सर्दी-बुखार, कोरोना नहीं है
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा। इसके लिए अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल-कॉलेज जैसी जगहों पर लोगों को पोस्टर-बैनर के माध्यम से बताया जाएगा। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण सामान्य सर्दी-बुखार के मामले बढ़े हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना हो रहा है। हां लोगों को अस्पताल में जांच करा लेनी चाहिए।



राजस्थान युवा संघ का स्नेहमिलन प्रोग्राम रद्द
राजस्थान युवा संघ ने 7 मार्च से हाेने वाले तीन दिवसीय होली स्नेह मिलन कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है। अध्यक्ष लालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति लाेगाें में भय काे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।



महेश्वरी समाज: रैली भी नहीं निकालेंगे
समाज के पूर्व कार्यालय मंत्री विक्रम भूतड़ा ने बताया कि धुलेटी पर होने वाला स्नेह मिलन समारोह इस बार नहीं होगा। 10 मार्च को आयोजन की मंजूरी मांगी थी, लेकिन नहीं मिली। मशाल रैली का आयोजन भी रद्द कर दिया है।



श्रीमाधोपुर परिषद: 8 मार्च का समारोह रद्द
सचिव सुनील भाई ने बताया कि परिषद का हाेली स्नेह मिलन समाराेह 8 मार्च को हाेना था, जिसे रद्द कर दिया गया है। अभिषेक मार्केट में गुरुवार काे परिषद की बैठक में कोरोना वायरस काे लेकर समारोह रद्द करने का निर्णय लिया गया।



सिंधी समाज का इस बार कार्यक्रम नहीं
समस्त सूरत सिंधी समाज ने 10 मार्च को होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। अध्यक्ष वासुदेव गाेपलाणी ने बताया कि कोरोना वायरस से बने माहाैल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया गया है।



कोरोना से बचने को 7 समाजों ने 15 साल से हो रहा होली मिलन रद्द किया
सूरत. पिछले 15-20 साल से होली समारोह मना रहे 7 समाजों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस बार के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इनमें लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद, गाैड़ बाह्मण समाज, महेश्वरी समाज, सिंधी समाज, श्रीमाधोपुर परिषद, राधाकृष्ण मंदिर, राजस्थान युवा संघ शामिल हैं। अन्य समाजों के कार्यक्रम रद्द होने की संभावना है। इनका कहना है कि कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। समारोहों में काफी संख्या में लोग इकट्‌ठा होते हैं।

सिविल में डरे-सहमे आए 7 मरीज, बाहर का कोई नहीं
कोरोना वायरस को लेकर शहर में अफवाह फैल रही है, जिससे सर्दी-खांसी के मरीजों में दहशत है। सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज अस्पताल आकर डॉक्टरों से कह रहे हैं कि कोरोना की जांच कर दो। गुरुवार को सिविल अस्पताल में ऐसे करीब 7 मरीज आए जिन्होंने डॉक्टरों से कहां कि हफ्तेभर से सर्दी-खांसी व बुखार ठीक नहीं हो रहा है, कहीं कोरोना तो नहीं हो गया है। डॉक्टर ने जब उनकी हिस्ट्री जानी तो पता चला कि इनमें से एक भी मरीज बाहर से नहीं आया है। ये सभी सूरत के ही हैं। डॉक्टरों ने उन्हें समझाया कि ऐसे मामले में कोरोना नहीं होता, फिर भी मरीज डरे सहमे घर गए। अफवाहों को रोकने के लिए अभी मनपा कुछ नहीं कर रही है।



डॉक्टर ने डर दूर किया और दवा देकर घर भेज दिया
मोरा भागल निवासी 27 वर्षीय शाहरुख शाह कंस्ट्रक्शन लाइन में काम करता है। आठ दिन से उसे सर्दी-खांसी व बुखार है। उसने बताया कि उसने कोरोना वायरस के बारे में सुना। कुछ लोगों ने मुझे सलाह दी तो मैं अस्पताल आ गया। शाहरुख मुंह में रुमाल बांधे ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ ऑफिस में आया और बोला डॉक्टर साहब कोरोना हो गया है, इलाज कर दीजिए। डॉक्टर हैरान होकर बोले- कहां से आए हो तो उसने अपने बारे में पूरी बात बताई। उसके बाद उसे मेडिसिन वार्ड में भेज दिया गया, जहां उसे समान्य सर्दी-खांसी और बुखार की दवाई देकर घर भेज दिया गया। मेडिसिन के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि ऐसे और भी कई लोग आए थे।



अमरनाथ: हेल्थ सर्टिफिकेट लेने मास्क पहनकर पहुंचे युवक
अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों ने हेल्थ सर्टिफिकेट लेने के लिए मास्क पहनकर सिविल हॉस्पिटल में पहुंचे। मास्क लगाए युवकों को देखकर सिविल में इलाज के लिए आए दूसरे मरीज भी भयभीत हो गए। देश में एक ओर जहां कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहर में भी दहशत दिखाई दे रही है।



पिछले तीन महीने से हालत बहुत खराब
स्पेक्ट्रा इमीग्रेशन के ऑनर संदीप कापड़िया ने बताया कि सूरत के लोग घूमने के शौकीन हैं। गर्मी की छुट्टियों में जितने भी लोग देश से बाहर घूमने जाते हैं, उनमें 70 प्रतिशत लो कॉस्ट बजट वाले हैं। ये एक से डेढ़ लाख रुपए के बजट में सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, बैंकॉक, पटाया जैसी जगह घूम लेते हैं। सूरत से हर गर्मी की छुट्टी में एक लाख लोग घूमने जाते हैं। हालांकि दीवाली की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। यह अप्रैल मई से शुरू होती है। टूर्स एंड ट्रेवल्स का व्यापार करने वाले मुकेश पटेल ने बताया कि कोरोना वायरस से बिजनेस पर बहुत असर पड़ा है। मेरी 365 दिन बुकिंग रहती थी, लेकिन पिछले तीन महीने से हालत खराब है।


राधाकृष्ण मंदिर: जनहित में 10 मार्च का कार्यक्रम रद्द
राधा कृष्ण मंदिर, पारले पॉइंट का भी हाेली मिलन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कैलाश छाबड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों में भय को देखते हुए 10 मार्च को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।


Popular posts
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
इंटरनेशनल तस्कर शफी का आशियाना देख दंग रह गए अफसर
Image
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
राजश्री और विमल ,करमचंद, कमला पसंद, तानसेन मसाला की कालाबाजारी थोक विक्रेताओं द्वारा
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image